टीम इंडिया ने श्रीलंका को कोलंबो में खेले गए पांचवें और आखिरी वनडे में 6 विकेट से मात देकर पांच मैचों की वनडे सीरीज में 5-0 से श्रीलंका का सूपड़ा साफ कर दिया है. इसी के साथ ही भारत, श्रीलंका का उन्हीं की धरती पर वनडे सीरीज में 5-0 से सफाया करने वाली पहली टीम बन गई है.
आपको बता दें कि इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने टीम इंडिया को वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप के लिए 239 रनों का लक्ष्य दिया.
जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने विराट कोहली के 30वें वनडे शतक (नाबाद 110) और केदार जाधव (63) के अर्धशतक की बदौलत 46.3 ओवर में ही 239 रन बना लिए और ये मैच 6 विकेट से अपने नाम कर लिया.
भुवनेश्वर कुमार को उनके शानदार बौलिंग प्रदर्शन के लिए ‘मैन औफ द मैच’ का अवार्ड मिला. जबकि जसप्रीत बुमराह को सीरीज में सबसे ज्यादा 15 विकेट लेने के लिए ‘मैन औफ द सीरीज’ का अवार्ड दिया गया.
मैच के बाद मैदान पर टीम इंडिया की मस्ती देखने को मिली. जसप्रीत बुमराह को मैन औफ द सीरीज के रूप में गाड़ी तोहफे में मिली. जिसके बाद पूरी टीम ही उस गाड़ी पर सवार हो गई और मैदान के चक्कर लगाने लगी.
पूरी टीम गाड़ी पर थी, ट्राफी गाड़ी की छत पर और ड्राइवर बने थे पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी. पूरी टीम ने इस दौरान जमकर मस्ती की.
पाचवें वनडे के दौरान भी कई रिकार्ड्स बनें और टूटे. आईए नजर डालते हैं उन रिकार्ड्स पर.
कोहली की कप्तानी में तीसरी बार क्लिन स्विप
चार सालों में यह तीसरा ऐसा वनडे सीरीज था जिसमें कप्तान विराट कोहली के नेतृत्व में भारतीय टीम ने 5-0 से क्लीन स्विप के साथ सीरीज पर अपना कब्जा जमाया है.
विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय खिलाड़ियों ने अपना बेहतरीन प्रदर्शन दिखाया. यह भारतीय टीम का छठा क्लीन स्विप था. इसमें विराट कोहली तीन क्लीन स्विप के साथ पहले नंबर पर हैं, 2 क्लीन स्विप महेंद्र सिंह धोनी और एक गौतम गंभीर के नाम दर्ज है. विराट कोहली के नेतृत्व में टीम इंडिया ने सभी मैचों में मेजबान टीम के छक्के छुड़ा दिए थे.
Sixth 5-0 clean sweep for India & three if them have come under Virat Kohli!#SLvIND pic.twitter.com/VhMHV35txn
— Rajneesh Gupta (@rgcricket) September 3, 2017
वनडे करियर का 30वां शतक
श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के पांचवे और अंतिम वनडे मैच में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने अपने वनडे करियर का 30वां शतक जड़कर आस्ट्रेलिया के पूर्व वर्ल्ड चैंपियन कप्तान रिकी पोंटिंग की बराबरी कर ली है. इसी के साथ ही विराट कोहली वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की फेहरिस्त में रिकी पोंटिंग के साथ सयुंक्त रूप से दूसरे नंबर पर आ गए हैं.
आपको बता दें कि श्रीलंका के खिलाफ चौथे वनडे में विराट कोहली ने श्रीलंका के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सनथ जयसूर्या का रिकार्ड तोड़ा था. आस्ट्रेलिया को दो वर्ल्ड कप जिताने वाले रिकी पोंटिग ने 375 वनडे की 365 पारियों में 30 शतक लगाए हैं, वही अगर विराट कोहली की बात की जाए तो उन्होंने पोंटिंग से लगभग आधी पारियों में ही 30 शतक जड़ने का कारनामा कर दिया.
अब वनडे में विराट कोहली से ज्यादा शतक सिर्फ सचिन तेंदुलकर (49) के नाम है. विराट कोहली ने सिर्फ 194 वनडे की 186 पारियों में 30 शतक लगाए हैं. अगर इसी तरह विराट कोहली शतक लगाते रहे तो वे वनडे क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर के रिकार्ड को भी तोड़ सकते हैं.
धोनी ने बनाया अनोखा शतक
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की तेज-तर्रार विकेटकीपिंग की दुनिया कायल है. धोनी वनडे में 100 स्टंप करने वाले दुनिया के पहले विकेटकीपर बन गए. श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के पांचवें और आखिरी वनडे में उन्होंने यह उपलब्धि हासिल की. धोनी ने अपने करियर के 301वें वनडे में इस जादुई आंकड़े को छुआ. श्रीलंका के बल्लेबाज अकिला धनंजय धोनी के 100वें शिकार बने. गेंदबाज यजुवेंद्र चहल रहे.
भारत-श्रीलंका सीरीज में 300 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बनें रोहित
श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में रोहित शर्मा ने एक ऐसा रिकार्ड अपने नाम कर लिया जो अबतक भारत का कोई बल्लेबाज नहीं बना पाया था. रोहित शर्मा श्रीलंका में खेली गई बाइलैट्रल सीरीज में 300 रन बनाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी हैं. आज तक कोई भारतीय बल्लेबाज श्रीलंका में एक सीरीज के दौरान 300 रन नहीं बना सका था लेकिन रोहित ने ये कर दिखाया.
रोहित ने सीरीज के 5 मैचों में 75.50 के औसत से 302 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने दो शतक और एक अर्धशतक भी लगाया. दुनियाभर की बात करें तो सिर्फ इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रूट ही 300 रन का आंकड़ा छू सके हैं, मतलब रोहित ये कारनामा करने वाले दूसरे खिलाड़ी हैं.