इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने बेन स्टोक्स और एलेक्स हेल्स पर ब्रिस्टल में मारपीट के मामले में खुद से संज्ञान लेते हुए उन पर चार्ज लगाए हैं. बोर्ड ने कहा कि दोनों ने खेल को बदनाम किया है और इसके लिए सुनवाई की जाएगी. ये मामला पिछले वर्ष सितंबर का है जब ब्रिस्टल नाइट क्लब में दोनों खिलाड़ियों ने वहां दो लोगों के साथ झगड़ा किया था.

वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच जीतने के बाद दोनों इंग्लिश खिलाड़ी ब्रिस्टल में एमबार्गो नाइट क्लब बार में गए थे. वहां झगड़ा हुआ था. इसके बाद स्टोक्स को गिरफ्तार भी किया गया था. ज्यूरी इस इस वर्ष जुलाई में इस केस के लिए सुनवाई की और कई दिनों तक यह चली. बाद में स्टोक्स को दोषी नहीं मानते हुए बरी कर दिया गया. हेल्स पर चार्ज नहीं लगाए गए थे. इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड की सुनवाई दिसंबर में अनुशासन समिति के सदस्य होंगे, स्टोक्स और हेल्स 5 और 7 दिसम्बर को उनके सामने पेश होंगे.

स्टोक्स ने ज्यूरी के सामने अपने बयान में कहा था कि मैंने मारपीट बचाव के लिए की थी. वहां मौजूद लोगों को बचाने के लिए मैंने ये कदम मजबूरीवश उठाया था. पिछले वर्ष स्टोक्स इस केस की वजह से कई मैच नहीं खेल पाए थे. एशेज सीरीज के अलावा न्यूजीलैंड और औस्ट्रेलिया के खिलाफ भी वो वनडे सीरीज नहीं खेल पाए थे. इस घटना का असर स्टोक्स की छवि पर भी पड़ा है. हालांकि इस मामले में स्टोक्स को कोर्ट से तो राहत मिल गई थी लेकिन ये देखना दिलचस्प होगा कि बोर्ड उनके इस बर्ताव पर उन्हें क्या सजा सुनाता है या फिर उन्हें माफ कर दिया जाता है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...