आईपीएल 2018 का अंत हो चुका है. रविवार (27 मई) को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मैच में चेन्नई ने हैदराबाद को 8 विकेट से मात देकर खिताब पर अपना कब्जा जमाया. दो साल बाद लीग में वापसी करने वाली महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई की यह तीसरी खिताबी जीत है. इससे पहले वो 2010 और 2011 में खिताब अपने नाम कर चुकी है.
इसी के साथ वह सबसे ज्यादा आईपीएल खिताब जीतने के मामले में मुंबई के बराबर पहुंच गई है. दोनों टीमों के नाम सबसे ज्यादा तीन-तीन खिताब हैं. यह चेन्नई का सातवां आईपीएल फाइनल था और उसके कप्तान धोनी का आठवां. चेन्नई का नाम आईपीएल इतिहास की सबसे सफल टीमों में गिना जाता है क्योंकि उसने नौ सीजन खेले हैं और सभी बार प्लेऔफ में जगह बनाई.
आईपीएल 2018 का फाइनल खत्म होने के बाद हर तरफ महेंद्र सिंह धोनी, शेन वौटसन, चेन्नई टीम का नाम सुनाई पड़ रहा है. इन सभी के बीच एक और शख्स के नाम की चर्चा हो रही हैं. यह हैं आईपीएल की होस्ट मयंती लैंगर. आईपीएल खत्म होने के बाद अब क्रिकेट के बड़े-बड़े दिग्गज मयंती लैंगर की तारीफों के पुल बांध रहे है.
Thank you professor ?? just honoured to have an opportunity to work with the greats! The @IPL would not have been the same without our @StarSportsIndia family ? #KentCricketLIVE https://t.co/GpjyWkHoKU
— Mayanti Langer Binny (@MayantiLanger_B) May 26, 2018
डीन जोन्स, अनिल कुंबले और कुमार संगाकारा जैसे दिग्गज मयंती लैंगर की सोशल मीडिया पर तारीफ कर रहे हैं. मंयती लैंगर सोशल मीडिया पर अपने Witty (मजाकिया) अंदाज के लिए भी जानी जाती हैं. उन्होंने कई बार सोशल मीडिया पर फैन्स को मजेदार जवाब देकर दिल जीता है.