भारत और दक्षिण अफ्रीका की क्रिकेट टीमों के बीच जारी 6 वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मैच रविवार को सुपर स्पोर्ट पार्क मैदान में खेला गया. इस मैच में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 9 विकेट से करारी शिकस्त दी. साथ ही इस मैच के दौरान एक बहुत बड़ा विलेन भी उबर कर सामने आया. वो विलेन और कोई नहीं बल्कि आईसीसी का एक नियम रहा जिसने वर्ल्ड क्रिकेट और उसके फैंस को कई बातें सोचने पर मजबूर कर दिया.

आईसीसी के नियम की वजह से जब भारत जीत से महज 2 रन दूर था, तब मुकाबला लंच ब्रेक के लिए रोक दिया गया और फिर 40 मिनट के लंबे इतंजार के बाद मैच की औपचारिकता पूरी की गई और टीम इंडिया को जीत मिली.

मैदान पर अंपायर्स के द्वारा मैच रोके जाने के बाद क्रिकेट जगत के कई दिग्गज इस फैसले और नियम पर सवाल उठाते नजर आएं, भारतीय टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव ने भी इस फैसले पर सवालिया निशाल खड़े किए. कपिल ने कहा, 'इससे पहले ऐसा कभी नहीं हुआ (इतना कम मार्जिन के लिए मैच रोका गया हो), लेकिन मैं चाहता हूं कि ऐसी चीजें आने वाले समय में बदलें. हमें इससे काफी हैरानी हुई.'

अपनी हैरानी जाहिर करते हुए कपिल ने इस फैसले के लिए अंपायर्स से ज्यादा मैच रेफरी को दोषी माना. जिन्होंने इसमें बीच बचाव नहीं किया और मुकाबला 40 मिनटों के लिए रोकना पड़ा. इसके साथ ही कपिल ने कहा, 'क्रिकेट को ऐसे लेवल पर लेकर जाएं, जिससे लोगों को इस खेल के साथ जोड़ा जा सके, लोगों का वक्त बर्बाद करने से कोई फायदा नहीं है. इस फैसले ने दुनिया के 40 मिनट रोके, जो कि बिल्कुल भी ठीक नहीं है. इन चीजों से लोग क्रिकेट से दूर होते हैं.' साथ ही कपिल ने कहा, 'सारे नियम कौमन सेंस को ध्यान में रखकर बनाए जाते हैं, इसलिए ऐसा कोई नियम नहीं हो सकता जो कौमन सेंस के आड़े आए. आईसीसी को ऐसे नियमों में बदलाव करने चाहिए.'

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...