बेन स्टोक्स इंग्लैंड टीम के जाने माने हरफनमौला खिलाड़ी रहे हैं. साल 2017 में वे शानदार प्रदर्शन से सभी की नजरों में थे. अब तक 39 टेस्ट मैच खेल चुके स्टोक्स ने 69 पारियों में 35.72 की औसत से 2429 रन बनाए हैं जिसमें 6 शतक और 12 अर्धशतक शामिल हैं, वहीं 33.93 की औसत से कुल 95 विकेट लिए है. 62 वनडे मैचों में स्टोक्स ने 54 पारियों में 5.10 की औसत से 1650 रन बनाए हैं जिसमें 3 शतक और 10 अर्धशतक शामिल हैं जबकि 38.20 की औसत से 53 विकेट लिए है. वे इंग्लैंड टीम की रीढ़ माने जाने लगे थे. यही वजह रही कि उनकी टीम में बाहर होना चर्चा में आ गया.

साल 2017 के सितंबर महीने में इंग्लैंड की टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच वनडे मैचों की सीरीज खेल रही थी. सीरीज के तीसरे मैच में इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को 124 रनों से हराया, इस मैच में स्टोक्स ने 73 रनों की शानदार पारी खेली थी. 25 सितंबर को तड़के यह घटना हुई थी, अपनी शानदार पारी का जश्न मनाने वे अपने साथी क्रिकेटर एलेक्स हैल्स के साथ ब्रिस्टल के एक नाइटक्लब में गए. इस सीसीटीवी फुटेज में साफ नजर आ रहा था कि बेन स्टोक्स का पब के बाहर निकलने के बाद कुछ लोगों से कहासुनी हो गई जिसके बाद बेन स्टोक्स अपने गुस्से को काबू में नहीं रख सके और मारपीट करना शुरू कर दिया.

इस वीडियो में नजर आया कि बेन स्टोक्स ने वहां दिखाई दे रहे चार-पांच लोगों को बहुत बुरी तरीके से पीटना शुरू कर दिया पुलिस को रात करीब 2:35 बजे नाइटक्लब में मारपीट की सूचना मिली, इसके बाद पुलिस ने 26 वर्षीय स्टोक्स को हिरासत में ले लिया. घटना के एक दिन बाद वह सीसीटीवी फुटेज भी सामने आ गया था,  जिसमें स्टोक्स मारपीट करते हुए नज़र आ रहे थे. यह वीडियो काफी वायरल भी हो गया था.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...