बेन स्टोक्स इंग्लैंड टीम के जाने माने हरफनमौला खिलाड़ी रहे हैं. साल 2017 में वे शानदार प्रदर्शन से सभी की नजरों में थे. अब तक 39 टेस्ट मैच खेल चुके स्टोक्स ने 69 पारियों में 35.72 की औसत से 2429 रन बनाए हैं जिसमें 6 शतक और 12 अर्धशतक शामिल हैं, वहीं 33.93 की औसत से कुल 95 विकेट लिए है. 62 वनडे मैचों में स्टोक्स ने 54 पारियों में 5.10 की औसत से 1650 रन बनाए हैं जिसमें 3 शतक और 10 अर्धशतक शामिल हैं जबकि 38.20 की औसत से 53 विकेट लिए है. वे इंग्लैंड टीम की रीढ़ माने जाने लगे थे. यही वजह रही कि उनकी टीम में बाहर होना चर्चा में आ गया.

साल 2017 के सितंबर महीने में इंग्लैंड की टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच वनडे मैचों की सीरीज खेल रही थी. सीरीज के तीसरे मैच में इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को 124 रनों से हराया, इस मैच में स्टोक्स ने 73 रनों की शानदार पारी खेली थी. 25 सितंबर को तड़के यह घटना हुई थी, अपनी शानदार पारी का जश्न मनाने वे अपने साथी क्रिकेटर एलेक्स हैल्स के साथ ब्रिस्टल के एक नाइटक्लब में गए. इस सीसीटीवी फुटेज में साफ नजर आ रहा था कि बेन स्टोक्स का पब के बाहर निकलने के बाद कुछ लोगों से कहासुनी हो गई जिसके बाद बेन स्टोक्स अपने गुस्से को काबू में नहीं रख सके और मारपीट करना शुरू कर दिया.

इस वीडियो में नजर आया कि बेन स्टोक्स ने वहां दिखाई दे रहे चार-पांच लोगों को बहुत बुरी तरीके से पीटना शुरू कर दिया पुलिस को रात करीब 2:35 बजे नाइटक्लब में मारपीट की सूचना मिली, इसके बाद पुलिस ने 26 वर्षीय स्टोक्स को हिरासत में ले लिया. घटना के एक दिन बाद वह सीसीटीवी फुटेज भी सामने आ गया था,  जिसमें स्टोक्स मारपीट करते हुए नज़र आ रहे थे. यह वीडियो काफी वायरल भी हो गया था.

sports

पहले टीम से हुआ निलंबन

झगड़े का वीडियो ‘सन अखबार’ की वेबसाइट पर आने के बाद इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने  उन्हें निलंबित कर दिया था. इस घटना के समय स्टोक्स के साथ रहे एलेक्स हेल्स को भी निलंबित किया गया था. ईसीबी के कहा था, “दोनों खिलाड़ी पूर्ण वेतन पर रहेंगे और अनुशासनात्मक आयोग के फैसले के बाद कुछ निर्णय लिया जायेगा. ईसीबी ने कहा, ‘इस दौरान इन दोनों खिलाड़ियों का अंतरराष्ट्रीय मैचों के लिये चयन नहीं होगा.”

हाथापाई में स्टोक्स के हाथ में चोट लगने के बावजूद भी उन्हें एशेज के लिये जो रूट के नेतृत्व में चुनी गयी 16 सदस्यीय टीम का उप कप्तान बनाया गया. इससे पहले ईसीबी ने कहा था कि इस मामले की जांच पुलिस कर रही है, जो सभी मौजूद सबूतों की पड़ताल करेगी और हमें उस प्रक्रिया का सम्मान करना चाहिए.’

इसके बाद ईसीबी ने मामले की जांच पूरी होने तक उन्हें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने से रोक दिया था जिसकी वजह से वे एशेज सीरीज से बाहर हो गए थे. इस विवाद में फंसते ही इंग्लैंड टीम में उनकी अहमियत और कमी को लेकर चर्चाओं का सिलसिला शुरू हुआ जिसने थमने का नाम ही नहीं लिया था.

फंसते चले गए स्टोक्स

एशेज सीरीज से बाहर होने की वजह से स्टोक्स के स्थान पर तेज गेंदबाज स्टीवन फिन को टीम में जगह दी गई थी. इसके बाद जांच में मामले में उन्हें झगड़े का दोषी पाया गया. आपराधिक आरोप की पुष्टि करते हुये इंग्लैंड क्राउन प्रोस्क्यूशन सर्विस (सीपीएस) ने कहा था, ‘‘सीपीएस को इस संबंध में एवोन और समरसेट पुलिस ने 29 नवंबर को सबूत दिये थे. सबूतों की समीक्षा के बाद पुलिस को तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करने का अधिकार दिया है.’

उन्होंने कहा, ‘इस आरोप के तहत स्टोक्स (26), रेयन अली (28) और रायन हेल(26) को ब्रिस्टल अदालत में तय तिथि को पेश होना होगा.’ स्टोक्स को हाथापाई की उस घटना के बाद राष्ट्रीय टीम के लिए नहीं चुना गया है. उन्हें औस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की एकदिवसीय सीरीज के लिए टीम में चुना गया था, लेकिन मामले का कानूनी निपटारा नहीं होने के कारण उन्हें टीम में जगह नहीं मिली.

एशेज में स्टोक्स की कमी को लेकर चर्चा

शुरू से ही दिग्गजों ने अंदाजा लगाना शुरू कर दिया था कि स्टोक्स का एशेज से बाहर रहना महंगा पड़ सकता है जिसमें इंग्लैंड के जाने माने पूर्व खिलाड़ी भी शामिल थे. बाद में सभी की आशंका सही साबित हुई थी. इंग्लैंड इस सीरीज को 4-0 से हार गया था.  लेकिन स्टोक्स वनडे सीरीज में भी शामिल नहीं हो सके थे. हालांकि वनडे सीरीज में इंग्लैंड ने 4-1 से जीत हासिल की थी.

इसी बीच स्टोक्स को घरेलू क्रिकेट में खेलने की अनुमति मिल गई थी. घरेलु क्रिकेट में खेलने की अनुमति मिलने से स्टोक्स का आईपीएल 2018 में खेलने का रास्ता भी साफ हो गया. बेन साल 2017 में आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी के रूप में बिके थे. इसके बाद वे साल 2018 में भी सबसे महंगे खिलाड़ी के रूप में ही बिके. राजस्थान रौयल्स ने 12 करोड़ 50 रुपये में खरीदा है. 2017 आईपीएल में स्टोक्स राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स की तरफ से खेले थे. पुणे टीम ने उन्हें 14.5 करोड़ में खरीदा था.

न्यूजीलैंड दौरे पर टीम में शामिल होंगे स्टोक्स

इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने स्टोक्स को न्यूजीलैंड दौरे पर गई टीम के साथ जोड़ने का फैसला किया. इस मामले की अगली सुनवाई 12 मार्च को होगी. अदालत में उनकी पेशी के बाद ईसीबी ने स्टोक्स के यात्रा संबंधी विवरण को साझा करते हुए कहा कि पांच महीने टीम से बाहर रहने के बाद इसकी उम्मीद नहीं है कि वह तुरंत वापसी करें. ईसीबी के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘ब्रिस्टल की मजिस्ट्रेट अदालत में अपना पक्ष रखने के बाद बेन स्टोक्स न्यूजीलैंड में इंग्लैंड की टीम से जुड़ेंगे.’’

उन्होंने कहा, ‘‘वह 14 फरवरी रवाना होंगे और हैमिलटन में 16 फरवरी को टीम के साथ जुड़ेंगे.’’ उन्होंने कहा कि अगामी मैचों में उन्हें टीम में शामिल करने का फैसला इंग्लैंड टीम प्रबंधन को करना है. औस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ मौजूदा त्रिकोणीय टी20 श्रृंखला की टीम में शामिल करने पर फिलहाल उनके नाम पर विचार नहीं किया जा रहा है.

अदालत में खुद को निर्दोष बताया स्टोक्स ने

नाइटक्लब के बाहर झड़प के आरोपी इंग्लैंड के आलराउंडर बेन स्टोक्स ने आज अदालत में खुद को निर्दोष बताया और दोष स्वीकार करने से इंकार कर दिया. इस घटना के कारण स्टोक्स को इंग्लैंड और औस्ट्रेलिया के एशेज दौरे की टीम से बाहर कर दिया गया था. इंग्लैंड की ओर से खेलने से निलंबन के कारण औस्ट्रेलिया दौरे से बाहर रहे 26 साल के स्टोक्स रेयान अली और रेयान हेल के साथ आज ब्रिस्टल की मजिस्ट्रेट अदालत में पेश हुए.

VIDEO : रोज के खाने में स्वाद जगा देंगे ये 10 टिप्स

ऐसे ही वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक कर SUBSCRIBE करें गृहशोभा का YouTube चैनल.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...