भारतीय कप्तान विराट कोहली अभी अपने करियर के चरम पर हैं वे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सफलताओं के नए नए रिकौर्ड बनाते जा रहे हैं. वहीं आईपीएल में भी उनका बल्ला जमकर बोल रहा है. साल 2018 के आईपीएल में अपनी टीम बेंगलुरु के प्रदर्शन के उतार चढ़ाव के बावजूद वे अपनी टीम को आगे बढ़ाते हुए नजर आ रहे है. एक समय आईपीएल की अंक तालिका में नीचे पहुंचने के बाद खुद जिम्मेदारी लेते हुए टीम को आगे लेकर आए और अब प्लेऔफ की दौड़ में उन्होंने अपनी टीम को बनाए रखा है.
विराट एक खिलाड़ी के तौर काफी मशहूर हैं और उनकी ब्रैंड वेल्यू भी बहुत ज्यादा है. हाल ही में वे टाइम पत्रिका की इस साल की दुनिया की 100 सबसे प्रभावशाली हस्तियों की सूची में विराट कोहली शामिल हैं. इससे पहले भारतीय खिलाड़ियों में सचिन तेंदुलकर का ही नाम आया है. विराट खुद एक फैशन स्टेट्मेंट हैं. उनके पहनावे से लेकर उनके टैटूज तक काफी मशहूर हैं.
इन दिनों विराट दाढ़ी में नजर आ रहे हैं. उन्होंने कहा है कि वे अपनी दाढ़ी को नहीं कटवाएंगे क्योंकि यह उन पर अच्छी लगती है. विराट ने एक प्रचार कार्यक्रम के दौरान कहा, ‘‘मुझे वास्तव में यह पसंद है. मुझे लगता है कि यह मुझ पर अच्छी लगती है. इसलिए मैं इसे नहीं कटवाऊंगा.’’
भारतीय खिलाड़ियों ने पूरे घरेलू सत्र के दौरान दाढ़ी रखी थी लेकिन रोहित शर्मा, हार्दिक पंड्या और रविंद्र जडेजा ने हाल में दाढ़ी कटवा दी थी. इससे पहले भी जब जडेजा ने इंस्टाग्राम पर दाढ़ी बनाने की चुनौती दी थी तो तब भी कोहली ने दाढ़ी काटने से इन्कार कर दिया था.
आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें
डिजिटल

सरिता सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- सरिता मैगजीन का सारा कंटेंट
- देश विदेश के राजनैतिक मुद्दे
- 7000 से ज्यादा कहानियां
- समाजिक समस्याओं पर चोट करते लेख
डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

सरिता सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- सरिता मैगजीन का सारा कंटेंट
- देश विदेश के राजनैतिक मुद्दे
- 7000 से ज्यादा कहानियां
- समाजिक समस्याओं पर चोट करते लेख
- 24 प्रिंट मैगजीन