इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले ही टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है. टीम के नियमित विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा अपनी चोट से उबर नहीं पाए हैं और शायद वह इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज से बाहर हो जाए. साहा को आइपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से खेलते हुए चोट लग गइ थी और इसी वजह से वह आइपीएल के अंत के मैचों में भी नहीं खेल पाए थे. इसके अलावा वह अफगानिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच से भी बाहर रहे थे.
अब खबर है कि साहा इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर हो सकते हैं. साहा की जगह दिनेश कार्तिक को टेस्ट टीम में जगह मिल सकती है. कार्तिक इस समय वनडे सीरीज के लिए इंग्लैंड में ही है और उनका पहले टेस्ट में खेलना तय नजर आ रहा है. अगर साहा 25 जुलाई को एसेक्स के खिलाफ प्रैक्टिस मैच खेल पाते हैं तो ही वह पहला टेस्ट खेल पाएंगे. वैसे संभावना यही है कि कार्तिक को पहले टेस्ट की प्लेइंग इलेवन में जगह मिले.
अगर साहा एक या दो मैचों के लिए बाहर हुए तो भी कार्तिक को रिजर्व विकेटकीपर के रूप में टीम में रखा जा सकता है लेकिन अगर साहा पूरी सीरीज से बाहर हुए तो पार्थिव पटेल को इंग्लैंड भेजा जा सकता है. पार्थिव पटेल ने आखिरी टेस्ट मैच साउथ अफ्रीका के खिलाफ इसी साल की शुरुआत में खेला था.
साहा ने भारत के लिए 32 टेस्ट मैच खेले हैं. इन मैचों में उन्होंने करीब 31 की औसत से 1164 रन बनाए हैं. इस दौरान वह 3 शतक और 5 अर्धशतक लगा चुके हैं. साहा को इस समय ना केवल भारत का बल्कि सर्वश्रेष्ट विकेटकीपर माना जाता है. खुद कप्तान विराट कोहली कह चुके हैं कि इस समय साहा से बेहतर विकेटकीपर भारत के पास नहीं है.
आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें
डिजिटल

सरिता सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- सरिता मैगजीन का सारा कंटेंट
- देश विदेश के राजनैतिक मुद्दे
- 7000 से ज्यादा कहानियां
- समाजिक समस्याओं पर चोट करते लेख
डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

सरिता सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- सरिता मैगजीन का सारा कंटेंट
- देश विदेश के राजनैतिक मुद्दे
- 7000 से ज्यादा कहानियां
- समाजिक समस्याओं पर चोट करते लेख
- 24 प्रिंट मैगजीन