परिंदों को मंजिल मिलेगी यकिनन ये फैले हुए उनके पर बोलते हैं, अक्सर वो लोग खामोश रहते हैं जमाने में जिनके हुनर बोलते हैं.
कुछ ऐसी ही कहानी है भारत के शंकर सज्जन की जोकि भारतीय टीम का हिस्सा तो नहीं हैं लेकिन फिलहाल सोशल मीडिया पर अपने क्रिकेट के जज्बे के कारण वायरल हो रहे हैं.
अफगानिस्तान टेस्ट के पहले मैच की शुरूआत से पहले भारत का एक लेग स्पिनर सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. इस लेग स्पिनर की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर तेजी से वायरल हो रहे है. इस लेग स्पिनर का नाम शंकर सज्जन है. शंकर को अफगानिस्तान के बल्लेबाजों को नेट प्रैक्टिस करवाते हुए देखा गया था, जिसके बाद से वह एक बार फिर से चर्चा में आ गए हैं. इस बार शंकर का वीडियो भारतीय क्रिकेटर श्रेयस गोपाल ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इस वीडियो को शेयर करते हुए श्रेयस ने लिखा: जहां चाह, वहां राह... और आज मैंने इसका अनुभव भी किया.
शंकर सज्जन को हाल ही में अफगानिस्तान के बल्लेबाजों के सामने गेंदबाजी कराने के लिए भेजा गया था. शुरुआत में तो अफगानिस्तान के बल्लेबाज उन्हें हल्के में लेते रहे, लेकिन जल्दी ही इस धाकड़ स्पिनर ने अफगानी विकेट चटकाने शुरू कर दिए. अफगानी बल्लेबाज शंकर की गुगली के सामने पस्त होते नजर आए. शंकर सज्जन बेहद खास क्रिकेटर हैं. वह फिजिकली चैलेंज्ड हैं.