एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले की तारीख बदली जा सकती है. 19 सितंबर को ये महा मुकाबला खेला जाना है, लेकिन अब इसकी तारीख में बदलाव हो सकता है. इसकी वजह है कि बीसीसीआई इन दोनों कट्टर विरोधियों के बीच होने वाले इस मैच की तारीख से नाराज है. बीसीसीआई ने एशिया कप के कार्यक्रम में भारत और पाकिस्तान के मैच की तारीख पर आपत्ति जताई है.

इस वजह से BCCI ने जताई आपत्ति

भारत को एशिया कप में लगातार दो मैच खेलने हैं. भारत और पाकिस्तान का मैच 19 सितम्बर को होना प्रस्तावित है लेकिन भारतीय टीम को 18 सितम्बर को भी एक मैच खेलना है. इसका मतलब है कि टीम इंडिया को दो दिन में दो मुकाबले खेलने होंगे. 18 और 19 सितंबर को लगातार दो दिन में दो मैच खेलने को लेकर बीसीसीआई ने आपत्ति दर्ज कराई है.

बीसीसीआई के एक अधिकारी का कहना है कि एशिया कप का कार्यक्रम बिना सोचे समझे बनाया गया है. भारत से मैच खेलने से पहले पाक टीम को 2 दिनों का आराम मिलेगा लेकिन भारतीय टीम को 18 और 19 सितंबर को लगातार मुकाबले खेलने हैं, यह सही नहीं है और इसे दोबारा निर्धारित करना चाहिए.

sports

पाक को मिलेगा दो दिन आराम

पाकिस्तान का पहला मुकाबला क्वालीफायर मैचों से जीतकर आने वाली टीम के साथ 19 सितंबर को  होगा और अगले दो दिन के लिए उन्हें आराम मिलेगा. भारत का पहला मैच 18 और अगला मैच 19 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ है और इसी बात को लेकर बीसीसीआइ ने आपत्ति जताई है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...