तीन टेस्ट, 6 वनडे और तीन टी-20 मैचों की सीरीज के लिए टीम इंडिया साउथ अफ्रीका के दौरे पर है. इस दौरे पर भारतीय टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं रही और पहले दो टेस्ट मैचों में हार का सामना करना पड़ा. इसके साथ ही साउथ अफ्रीका की टीम ने सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है.

टेस्ट सीरीज गंवाने के बाद भारतीय टीम की बहुत आलोचना भी हुई है. कप्तान विराट कोहली के कई फैसलों पर भी सवाल उठाए गए, लेकिन इन सब चीजों से बेखबर लगातार दो टेस्ट मैच हारकर बेजार हुई टीम इंडिया के खिलाड़ी शुक्रवार को अभ्यास को तरजीह देने के बजाय घूमने निकल गए. वह शुक्रवार को ही नहीं, बल्कि रविवार तक कोई अभ्यास नहीं करेंगे. ऐसा तब है जब विश्व की नंबर एक टेस्ट टीम पर क्लीन स्वीप का साया मंडरा रहा है.

टीम को तीसरा टेस्ट मैच 24 जनवरी से जोहानिसबर्ग के वांडरर्स स्टेडियम में खेलना है. भारतीय प्रबंधन इस समय बेहद दबाव में है. ऐसे में मैदान पर द. अफ्रीकी टीम को तीसरे टेस्ट मैच में हराने के लिए टीम के खिलाड़ियों को अभ्यास में निखरने की जरूरत है. अभ्यास पर ध्यान लगाने की जगह टीम के अधिकतर सदस्य लिम्पो नेशनल पार्क में सफारी की सैर पर निकल गए. बताया जा रहा है कि भारतीय टीम यहां पहुंच कर जंगल सफारी का मजा लेगी साथ ही पूरी टीम यहां एक रात बिताएगी.

चौंकाने वाली बात यह भी है कि दक्षिण अफ्रीका दौरे पर जितनी भी बार टीम इंडिया गई है, यह पहली बार है जब खिलाड़ी अफ्रीकन सफारी पर निकले हैं. यह समय भारतीय टीम के लिए नेट प्रैक्टिस कर तीसरे टेस्ट के लिए खुद को तैयार करने के लिए था लेकिन कोच रवि शास्त्री खिलाड़ियों को मानसिक दबाव से निकालने के लिए उन्हें जंगल की सैर पर ले गए हैं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...