VIDEO : फेस मेकअप का ये तरीका है शानदार
ऐसे ही वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक कर SUBSCRIBE करें गृहशोभा का YouTube चैनल.
औस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के उप-कप्तान डेविड वौर्नर और दक्षिण अफ्रीका के विकेटकीपर क्विंटन डि कौक के बीच हुई बहस का वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वौर्नर और डि कौक के बीच कहासुनी होती दिख रही है. जो भी इस वीडियो को देख रहा है, उसके मन में एक ही सवाल आ रहा है कि ऐसा क्या हुआ होगा, जिसके कारण दो दिग्गज खिलाड़ी आपस में भिड़ गए.
इस मामले पर औस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने सफाई दी है. मैच के बाद हुई प्रेस कौन्फ्रेंस में स्मिथ ने जानकारी दी कि डि कौक ने वौर्नर को लेकर काफी व्यक्तिगत हो गए थे. उन्होंने कहा, ‘डि कौक काफी व्यक्तिगत हो गए थे और उन्होंने वौर्नर को उकसाने का काम किया. जहां तक मैं जानता हूं तो हम लोग किसी के व्यक्तिगत मामलों में दखलअंदाजी नहीं करते हैं.’ उन्होंने कहा कि किसी भी व्यक्ति को दूसरे व्यक्ति की व्यक्तिगत जिंदगी को लेकर कुछ नहीं कहना चाहिए, जो मजाक किया जाता है वह फील्ड तक ही सीमित रहना चाहिए.
David Warner is no saint but if he is this fired up, very likely that something nasty must have been said by Quinton de Kock. Will be interesting to know the whole story. #SAvAUS pic.twitter.com/uHpT7jUVUO
— Aditya (@forwardshortleg) March 5, 2018
उन्होंने आगे कहा, ‘आप किसी की भी व्यक्तिगत जिंदगी के बारे में इस तरह से कुछ नहीं कह सकते. मेरे विचार से ऐसा नहीं किया जाना चाहिए. जाहिर है कि अब यह मामला अधिकारियों के हाथों में है. हमें खेल की मर्यादा को बरकरार रखना चाहिए. हम एक प्रतियोगी खेल का हिस्सा हैं. कुछ समय ऐसे होते हैं जब हमें कुछ बातों को पीछे खींच लेना चाहिए.’