भारत के महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के बेटे और मुंबई के क्रिकेटर अर्जुन तेंदुलकर एक बार फिर सुर्खियों में हैं. उन्हें अगले महीने श्रीलंका दौरे के लिए जाने वाली अंडर 19 टीम के लिए शामिल किया गया है. अर्जुन श्रीलंका में चार दिवसीय क्रिकेट मैच खेलेंगे. अर्जुन तेंदुलकर के बारे में अगर आप केवल यह जानते हैं कि वे सचिन तेंदुलकर के बेटे हैं तो आपके पास जानने के लिए काफी कुछ है. जी हां अर्जुन केवल अपने पिता की वजह से ही खबरों में नहीं रहते वे कई वजहों से सुर्खियों में रह चुके हैं. बेशक उनके बारे में दिलचस्पी लोगों में भले ही उनके पिता की वजह से हो लेकिन वे अपनी खुद की हस्ती बनाने में बहुत आगे बढ़ चुके हैं.
अंडर कूच बिहार ट्रौफी में किया था बेहतरीन प्रदर्शन
अंडर 19 कूच बिहार ट्रौफी इंटर स्टेट क्रिकेट टूर्नामेंट में शानदार गेंदबाजी करते हुए मुंबई टीम के लिए रेलवे के खिलाफ खेलते हुए पांच विकेट झटके थे. अर्जुन ने 11 ओवर में 44 रन देकर पांच विकेट लिए जिसकी बदौलत मुंबई ने रेलवे को एक पारी ओर 103 रनों से हराने में कामयाबी हासिल हुई. असम के खिलाफ भी अर्जुन अपनी टीम को जीत दिला चुके हैं. जिसके चलते वह असम को एक पारी और 154 रनों से पराजित कर पाए. अर्जुन ने दूसरी पारी में 15 ओवरों में 44 रन देकर 4 विकेट लिए थे. उससे एक महीने पहले अर्जुन ने मध्य प्रदेश के खिलाफ इसी टूर्नामेंट में 5 विकेट लिए थे.
अर्जुन को कई बार टीम इंडिया के साथ नेट प्रैक्टिस करते देखा गया है. उन्हें टीम इंडिया के हेड कोच रवि शास्त्री और गेंदबाजी कोच भरत अरुण भी गेंदबाजी करते देख चुके हैं. पिछले साल ही अर्जुन ने भारत और न्यूजीलैंड के बीच हुई तीन एक दिवसीय मैचों की सीरीज के पहले वानखेड़ स्टेडियम में टीम इंडिया के साथ नेट पर देखा गया था. इसके अलावा अर्जुन तब भी खबरों में आए थे जब वे लौर्ड्स में इंग्लैंड की टीम को नेट प्रैक्टिस करा रहे थे जिसे दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलना था. उस दौरान अर्जुन की गेंद पर जौनी बेयरस्टौ चोटिल हो गए थे. अर्जुन तेंदुलकर ने उस समय भी सुर्खियां बटोरी थी, जब वह इंग्लैंड के खिलाफ विश्व कप फाइनल से पहले भारतीय महिला क्रिकेट टीम के नेट गेंदबाज बने थे.