भारत के महान बल्लेबाज और भारत रत्न सचिन तेंदुलकर शख्सियत ही ऐसी हैं कि क्रिकेट ग्राउंड से बाहर रहकर भी वह जो करते हैं, वह सुर्खियों में आ जाता है.

सोशल मीडिया पर खासे सक्रिय रहने वाले सचिन तेंदुलकर आये दिन वीडियो शेयर करते रहते हैं. हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक ​वीडियो शेयर किया है. इसमें सचिन एक पेड़ से लिंबू (नींबू) तोड़ने का हुनर दिखा रहे हैं.

इस वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि सचिन किस तरह से लिंबू तोड़ने में अपनी दिलचस्पी दिखा रहे हैं. खास बात यह है कि जैसे-जैसे सचिन अपने काम को अंजाम देते हैं, वीडियो शूट करने वाला उनका दोस्त इस दौरान कमेंटरी करता है. कमेंट्री में सचिन का दोस्त लिंबू को आम कहता है, तो सचिन पलटकर कहते हैं- "अरे ये आम नहीं है, ये लिंबू है लिंबू.”

सचिन की मेहनत देखकर लगता है मानो नींबू टूटने से मना कर रहा हो, लेकिन सचिन जैसे खेल के मैदान पर हार नहीं मानते हैं, वह यहां भी बाजी जीत ही लेते हैं. यह वीडियो किस जगह का है, इसके बारे में जानकारी नहीं है. लेकिन यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है और कुछ ही घंटों में इसे 9 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.

गौरतलब है कि सचिन तेंदुलकर क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद राजनीति करने के अलावा अपने दोस्तों और परिवार के साथ छुट्टियां बिताते नजर आते हैं. कभी वो अपने दोस्तों के लिए बैंगन का भर्ता बनाते हैं तो कभी औमलेट और खाना.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...