आईपीएल का रोमांच एक बार फिर शुरू होने जा रहा है. करीब दो माह तक चलने वाले आईपीएल सीजन 11 का पहला मैच 7 अप्रैल को होगा. इस सीजन में एक बार फिर से राजस्थान रौयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स की टीम दो साल के बैन के बाद मैदान में उतर रही हैं. सभी टीमों ने आईपीएल के लिए तैयारी शुरू कर दी है.
विदेशी खिलाड़ी भी आईपीएल के लिए भारत आ रहे हैं. इसी कड़ी में वेस्टइंडीज के धुरंधर बल्लेबाज क्रिस गेल भी भारत आने वाले हैं. भारत आने और आईपीएल के लिए क्रिस गेल खासे रोमांचित हैं. हाल ही में क्रिस गेल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह पंजाबी अवतार में भांगड़ा करते हुए नजर आ रहे हैं.
इस वीडियो में गेल समुद्र के बीच एक बोट पर पंजाबी गाने पर भांगड़ा करते हुए नजर आ रहे हैं. पीछे से एक शख्स किंग्स इलेवन पंजाब बोल रहा है. गेल ने अपने वीडियो पोस्ट के कैप्शन में लिखा, 'क्रिस गेल इंडिया आ रहा है.'
दरअसल, किंग्स इलेवन पंजाब से जुड़ने के बाद गेल पूरी तरह से पंजाबी रंग में रंग गए हैं. गेल के इस भांगड़ा ने उनके गंगनम डांस को भी फेल कर दिया, जिसके लिए वह जाने जाते हैं. इससे पहले किंग्स इलेवन पंजाब ने अपने औफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से गेल की तस्वीर शेयर की थी, जिसमें वह पगड़ी पहनकर सोते दिखे. जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा था- पंजाब आने के लिए वह पहले से ही तैयार हैं.