बल्लेबाज ऋषभ पंत ने गुरुवार को फिरोज शाह कोटला मैदान पर आईपीएल मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 128 रनों की नाबाद पारी खेली. उन्होंने आईपीएल में ना सिर्फ अपना पहला शतक जमाया बल्कि लीग में अपने हजार रन भी पूरे कर लिये. यह ऋषभ पंत का आईपीएल में सर्वोच्च स्कोर भी है.
बता दें कि टौस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली की शुरुआत खराब रही और जेसन रौय-पृथ्वी शा एक ही ओवर में शाकिब अल हसन की गेंद पर आउट हो गए. इसके बाद दिल्ली के कप्तान श्रेयस अय्यर और हर्षल पटेल भी रन आउट गए. इस मैच के दौरान एक तरफ जहां दिल्ली के बल्लेबाज एक-एक कर पवेलियन लौटते रहे तो वहीं दूसरी ओर ऋषभ पंत लगातार बड़े शाट्स लगाते रहे. उन्होंने 63 गेंद पर 128 रनों की शानदार पारी खेली और दिल्ली को एक मजबूत लक्ष्य तक पहुंचाने का काम किया.
इस मैच में भले ही जीत सनराइजर्स हैदराबाद की हुई हो, लेकिन दिल्ली के बल्लेबाज ऋषभ पंत ने अपनी बल्लेबाजी से सभी को हैरान कर दिया. पंत की विस्फोटक बल्लेबाजी को देख किंग्स इलेवन पंजाब के मेंटर और पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग सहित क्रिकेट कई दिग्गजों ने उनकी जमकर तारीफ की. सहवाग ने ट्वीट कर लिखा, ” ऋषभ ने शानदार पारी खेली, भुवनेश्वर कुमार की गेंदों पर बड़े शाट्स लगाना किसी भी बल्लेबाज के लिए आसान नहीं होता” जानकारी के लिए बता दें कि आखिरी ओवर में पंत ने भुवनेश्वर कुमार की गेंदों पर 3 छक्के और दो चौके लगाकर 26 रन बटोरे..
सहवाग ने आगे लिखा, ”भुवी ने खराब गेंदें नहीं फेंकी थी, फुल टौस गेंद को छोड़ दें तो बाकी सभी गेंदे शानदार थी. इसके बावजूद ऋषभ ने उन गेंदों को बाउंड्री के पार पहुंचाया, ऋषभ की इस टैलेंट की जितनी तारीफ की जाए वो कम है.
आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें
डिजिटल

सरिता सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- सरिता मैगजीन का सारा कंटेंट
- देश विदेश के राजनैतिक मुद्दे
- 7000 से ज्यादा कहानियां
- समाजिक समस्याओं पर चोट करते लेख
डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

सरिता सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- सरिता मैगजीन का सारा कंटेंट
- देश विदेश के राजनैतिक मुद्दे
- 7000 से ज्यादा कहानियां
- समाजिक समस्याओं पर चोट करते लेख
- 24 प्रिंट मैगजीन