पदार्पण कर रहे युवा बल्लेबाज पृथ्वी शौ ने दिलीप ट्राफी के मैच में शतक जड़कर रिकार्ड बना दिया है. 25 सितंबर से शुरू हुए पांच दिवसीय दिलीप ट्राफी के फाइनल के पहले ही दिन उन्होंने शतक जमाया.

शौ दिलीप ट्राफी फाइनल में शतक जड़ने वाले दूसरे युवा क्रिकेटर बन गए हैं. उनसे पहले दिग्गज सचिन तेंदुलकर ने 17 साल 262 दिन की उम्र में यह उपलब्धि हासिल की थी. शौ ने 17 साल 320 दिन की उम्र में दिलीप ट्राफी में शतक लगाया. टास जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी इंडिया रेड के सलामी बल्लेबाज शौ ने शानदार शुरुआत की. उन्होंने 249 गेंद का सामना करते हुए 18 चौके और एक छक्के की मदद से 154 रन की पारी खेली.

अखिल हरवादकर 25 रन बनाकर रन आउट हुए. शौ और अखिल ने पहले विकेट पर 74 रन की साझेदारी की. सूर्यकुमार यादव महज आठ रन ही बना सके. इसके बाद कार्तिक क्रीज पर उतरे. कार्तिक ने शौ का अच्छा साथ निभाया और दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 211 रन की भागीदारी निभाई. कार्तिक ने 155 गेंदों पर 12 चौकों की मदद से 111 रन बनाए.

इंडिया रेड ने इंडिया ब्लू के खिलाफ दिलीप ट्राफी क्रिकेट के फाइनल के पहले दिन 83.3 ओवर में पांच विकेट पर 317 रन का मजबूत स्कोर बना लिया.

इससे पहले पृथ्वी ने भारत के अंडर-19 टीम का प्रतिनिधित्व किया था. इंग्लैंड-ए के खिलाफ (20 जुलाई-16 अगस्त, 2017) उसी की धरती पर खेले गए 2 यूथ टेस्ट मैचों में पृथ्वी ने 62.50 की औसत से सर्वाधिक 250 रन बनाए थे. पृथ्वी नवंबर 2013 में तब सुर्खियों में आए थे, जब उन्होंने हैरिस शील्ड टूर्नामेंट में सेंट फ्रांसिस के खिलाफ रिजवी स्प्रिंगफील्ड की ओर से खेलते हुए 330 गेंदों में 546 रन बना डाले थे. उन्होंने इस पारी में 85 चौके तथा पांच छक्के लगाए थे.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...