डबल्यूडबल्यूई में सिर्फ पुरुष ही नहीं महिलाओं ने भी अपना लोहा मनवाया है. पुरुष के मुकाबले महिलाओं के मैच में बेहद रोचक मुकाबले देखने को मिले हैं. कई बार तो मैच केवल महिलाओं के बीच ही नहीं बल्कि महिला-पुरुषों में भी हुए हैं.

ऐसा ही एक मुकाबला डबल्यूडबल्यूई के 'नो-मर्सी पे-पर-व्यू' के तहत हुआ था, जिसमें पिता और पुत्री आपस में भिड़े थे और इस मुकाबले को लेकर लोगों के बीच खासा रोमांच देखा गया था. आइए जानते हैं कि इस मुकाबले में हुआ क्या.

डबल्यूडबल्यूई में नो-मर्सी पे-पर-व्यू मुकाबले हमेशा से चर्चा में रहे हैं, लेकिन साल 2003 इस मामले में बेहद खास रहा है. उस साल जहां ब्रॉक लैसनर ने द अंडरटेकर के खिलाफ डबल्यूडबल्यूई चैंपियनशिप बचाने में सफलता हासिल की, वहीं कर्ट एंगल और जॉन सीना के बीच खासी रोमांचक फाइट हुई थी. यह बात अलग है कि इन सभी मैचों में से अगर किसी ने सबको चौंकाया, तो वह थी बाप और बेटी के बीच 'कातिलाना' फाइट.

यह मुकाबला कंपनी के चेयरमैन विन्स मैकमैहन और उनकी बेटी स्टेफनी मैकमैहन के बीच हुआ था. बात की शुरुआत तब हुई थी, जब नो-मर्सी पे-पर-व्यू से दो हफ्ते पहले हुए स्मैकडाउन के एपिसोड में जनरल मैनेजर स्टेफनी मैकमैहन ने विन्स मैकमैहन को बीच में रोकते हुए अपने मैच की घोषणा कर दी थी. वास्तव में इस घटना से विन्स अपनी बेटी पर भड़क गए थें. इसके बाद उन्होंने गुस्से में नो-मर्सी पे-पर-व्यू में अपनी बेटी स्टेफनी के साथ मुकाबले का एलान कर दिया था.

मैच के लिए रखी गईं शर्तें भी अनूठी थीं. शर्त के अनुसार स्टेफनी मैकमेहन अपने पिता विन्स को हराने के लिए पिन या सबमिशन का सहारा ले सकती थीं, जबकि विन्स मैच को 'क्विट' बुलाकर ही अपने नाम करेंगे. सिर्फ इतना ही नहीं इस मैच में एक और शर्त मौजूद था कि जो भी यह मैच हारेगा, उसे अपना पद छोड़ना होगा.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...