क्रिकेट ही नहीं सभी क्षेत्रों में ऐसे बहुत कम लोग हैं जिनके पीछे उनके हजारों फैन्स उनके लिए दुआ करते हैं. ऐसा एहसास बहुत कम लोगों को ही हो पाता है. लेकिन इंदौर के रणजी ट्रॉफी फाइनल मैच के दौरान तेज गेंदबाज आरपी सिंह ने कुछ ऐसा किया जिससे क्रिकेट फैन्स खासे नाराज हैं.

दरअसल आरपी सिंह का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वे एक फैन का फोन छीन कर जमीन पर फेंकते नजर आ रहे हैं.

रणजी ट्रॉफी के फाइनल मैच में गुजरात के लिए खेलते हुए तेज गेंदबाज रुद्रप्रताप सिंह ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और टीम को पहली बार रणजी चैम्पियन बनाने में अहम भूमिका निभाई.

वर्ष 1951 के बाद पहली बार रणजी फाइनल में पहुंची गुजरात टीम ने 41 बार की चैम्पियन मुंबई को पांच विकेट से हराकर खिताब पर कब्जा किया. लेकिन अब सोशल मीडिया पर आरपी सिंह का एक अलग ही वीडियो छाया हुआ है, जिसमें वह एक फैन के हाथ से उसका फोन छीनकर मैदान पर फेंकते दिखाई दे रहे हैं.

दरअसल, यूट्यूब पर अपलोड किए गए इस वीडियो में जो आवाजें सुनाई दे रही हैं, उसके मुताबिक कुछ बच्चे आरपी सिंह के साथ सेल्फी लेने की बात कर रहे हैं, और सुरक्षा की खातिर लगाए गए जाल से बाहर हाथ निकालकर आरपी की तरफ फोन बढ़ा रहे हैं. इसी बीच, आरपी सिंह वहां लौटकर आते हैं, और फैन के हाथ से फोन छीनकर मैदान पर फेंक देते हैं.

बताया जा रहा है कि यह वीडियो गुजरात और मुंबई के बीच खेले गए फाइनल मैच का ही है, लेकिन महज नौ सेकंड का वीडियो होने की वजह से आरपी सिंह के गुस्से की असल वजह बता पाना मुश्किल है, क्योंकि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी खेल चुके आरपी सिंह के लिए फैन की इस तरह की मांग कतई आम बात है. इसलिए, उनके इस व्यवहार के पीछे आखिर असल वजह क्या रही, बता पाना मुश्किल है. लेकिन दर्शकों के साथ किया गया इस तरह के व्यवहार से आरपी सिंह मुश्किल में पड़ सकते हैं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...