क्रिकेट अनिश्चिताओं का खेल है. आए दिन क्रिकेट में नए रिकॉर्ड बनते हैं और टूटते हैं. क्रिकेट इतिहास में कुछ अजीबोगरीब रिकॉर्ड शामिल हैं. लेकिन ऐसा पहली बार हुआ जब कोई बल्‍लेबाज बोल्‍ड हो गया लेकिन टीम को चार रन मिल गए.

19 जनवरी को कटक में खेले गए वनडे में धोनी की बल्लेबाजी के दौरान एक मौका ऐसा भी आया जब स्‍टंप से लगकर गेंद सीमारेखा के बाहर चली गई और टीम इंडिया को चार रन मिल गए. रोचक बात यह रही कि कोई खिलाड़ी आउट भी नहीं हुआ.

भारत की पारी के 44वें ओवर के दौरान लियाम प्‍लेंकेट ने गेंद डाली लेकिन गेंद नोबॉल रही. इस पर गेंद को फ्री हिट दी गई. प्‍लेंकेट ने गेंद स्‍टंप पर डाली, धोनी इसे मारने से चूक गए. इस पर गेंद ऑफ स्‍टंप के ऊपर जाकर लगी और इसके बाद विकेटकीपर के सिर के ऊपर से चौके के लिए चली गर्इ. अंपायर ने भारत के खाते में चार रन बाई के जोड़ने का इशारा किया. नियमों के अनुसार फ्री हिट गेंद पर बल्‍लेबाज केवल रन आउट हो सकता है.

महेंद्र सिंह धोनी ने इंग्‍लैंड के खिलाफ इस वनडे में तीन साल के लंबे अंतराल के बाद शतकीय पारी खेली. धोनी ने 122 गेंद में 10 चौकों और छह छक्‍कों की मदद से 134 रन बनाए थे. यह उनका 10वां वनडे सेंचुरी था.

इससे पहले भारतीय टीम के पूर्व कप्‍तान ने साल 2013 में ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ मोहाली वनडे में शतक लगाया था. उन्‍होंने युवराज सिंह (150) के साथ मिलकर 25 रन पर तीन विकेट गंवा चुकी भारतीय टीम को 381 रन के स्‍कोर पर पहुंचाया.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...