बॉलीवुड और क्रिकेट स्टार्स का रिश्ता बहुत पुराना है. बॉलीवुड स्टार्स और क्रिकेट स्टार्स के अफेयर्स की खबरें भी आये दिन आती रहती हैं. ये सिलसिला आज से नहीं बल्कि 19वीं सदी से चलता आ रहा है. इन अफेयर्स में किसी का सफर शादी तक पहुंचता है तो कुछ बीच मझधार में ही अलग हो जाते हैं. अपने डेट और अफवाहों की वजह से कई खिलाड़ी और बॉलीवुड सितारे विवाद का हिस्सा बने.
ऐसी ही कुछ कहानी है धोनी-दीपिका और युवराज-दीपिका के अफेयर की. इन दोनों खिलाड़ियों को एक साथ इस बॉलीवुड दिवा से प्यार हो गया था.
साल 2007 में महेंद्र सिंह धोनी और दीपिका पादुकोण के बीच अफेयर की खबरें खूब सुर्खियां बटोर रही थी. धोनी ने एक इंटरव्यू में कबूल भी किया था कि वह दीपिका को पसंद करते हैं.
खबरें थीं कि धोनी ने दीपिका को 2007 में भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच टी-20 मैच देखने के लिए आमंत्रित किया था और दीपिका ने धोनी के निमंत्रण को स्वीकारते हुए स्टेडियम में अपनी उपस्थिति दर्ज भी कराई थी. मैच के दौरान धोनी-दीपिका एक साथ कैमरे पर भी कैद हो गए थे. मैच के बाद भी दीपिका को धोनी के साथ देखा गया था. माना जाता है कि धोनी ने अपने लंबे बाल दीपिका के कहने पर ही कटवाए थे.
लेकिन इसके कुछ दिन बाद ही दीपिका का नाम युवराज सिंह के साथ जुड़ा. यही नहीं दीपिका युवराज के कहने पर जयपुर में मैच देखने को भी गईं. इस बात के पता चलते ही धोनी ने दीपिका से संबंध तोड़ने की ठान ली और पूरा ध्यान अपने खेल पर लगाना शुरू कर दिया. इस तरह धोनी-दीपिका की लव स्टोरी परवान चढ़ने के पहले ही खत्म हो गई.