विशाखापट्टनम में इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे टेस्ट मैच में कोहली ने शानदार शतक लगाया. इस शतक के साथ ही कोहली बतौर कप्तान सबसे ज्यादा औसत से रन बनाने वाले बल्लेबाजों की फेहरिस्त में शामिल हो गए.

कोहली ने अभी तक कप्तान के रूप में खेले 19 टेस्ट मैचों में 59.03 की औसत से 1712 रन बना लिए हैं. इस दौरान उन्होंने सात शतक लगाए हैं.

इस सूची में कम-से-कम 1500 रन बनाने वाले बल्लेबाजों को शामिल किया गया है.

इस लिस्ट में चौथे नंबर पर श्रीलंका के पूर्व कप्तान महेला जयवर्धने हैं. महेला ने 38 टेस्ट मैचों में श्रीलंका की कप्तानी की. इस दौरान उन्होंने 59.11 की औसत से 3665 रन बनाए. जयवर्धने ने कप्तान के तौर पर 14 शतक लगाए. उनका उच्चतम स्कोर 374 रहा.

तीसरे पायदान पर श्रीलंका के ही पूर्व कप्तान कुमार संगकारा हैं. संगकारा ने 15 टेस्ट मैचों में 69.60 के प्रभावशाली औसत से 1601 रन बनाए. उनका उच्चतम स्कोर रहा 219. संगकारा ने इस दौरान सात शतक लगाए.

ऑस्ट्रेलियाई टीम इन दिनों बुरे दौर से गुजर रही है और कप्तान स्टीवन स्मिथ का बल्ला भी ज्यादा रन नहीं उगल पा रहा है. लेकिन स्मिथ फिर भी इस लिस्ट में शामिल हैं. स्मिथ ने 16 टेस्ट मैचों में 7 शतकों की मदद से 1672 रन बनाए हैं. उनका बल्लेबाजी औसत 69.66 रहा. स्मिथ का उच्चतम स्कोर 192 रहा.

क्रिकेट इतिहास के सबसे दिग्गज बल्लेबाज माने जाने वाले सर डॉन ब्रैडमैन ने 24 टेस्ट मैचों में 3147 रन बनाए. ब्रैडमैन ने बतौर कप्तान 14 शतक लगाए. उनका बल्लेबाजी औसत 101.51 रहा और 270 उनका उच्चतम स्कोर रहा.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...