भारत के अनुभवी बल्लेबाज गौतम गंभीर का नाम डीडीसीए की चयन समिति ने दिल्ली की रणजी टीम में शामिल कर लिया है. इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में खराब फॉर्म के चलते अब भारतीय टीम गंभीर को रणजी के लिए जल्द ही रिलीज कर देगी. वहीं, तेज गेंदबाज इशांत शर्मा को दिल्ली की टीम के 16वें खिलाड़ी के रूप में शामिल किया गया है.

दिल्ली की टीम को वायनाड (केरल) में 21 नवंबर से राजस्थान के खिलाफ रणजी ट्रॉफी का मैच खेलना है. इस मैच में गंभीर के अलावा भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज शिखर धवन भी नजर आएंगे जो अंगूठे में लगी चोट के बाद मैदान से अब तक दूर थे.

दिल्ली क्रिकेट की चयन समिति के एक सदस्य ने कहा, 'चयनकर्ताओं ने गौतम से बात की है और गौतम ने भी रणजी मैच में खेलने की इच्छा जाहिर की है क्योंकि उन्हें मैच अभ्यास का अच्छा मौका मिल जाएगा. अगर गंभीर अंतिम समय में टीम का हिस्सा नहीं बन पाए तो हमने कवर के तौर पर हिम्मत सिंह को तैयार रखा है.'

चयन समिति द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में कप्तान का जिक्र नहीं किया गया है. बताया जा रहा है कि कप्तान उनमुक्त चंद ने कहा है कि अगर गंभीर खेले तो वहीं कप्तान होंगे.

टीम

गौतम गंभीर, उन्मुक्त चंद, शिखर धवन, ध्रुव शोरे, मिलिंद कुमार, नीतिश राणा, रिषभ पंत, मनन शर्मा, प्रदीप सांगवान, नवदीप सैनी, सुमित नरवाल, विकास टोकस, सार्थक रंजन, पुलकित नारंग, वरुण सूद, इशांत शर्मा

स्टैंडबाई: हिम्मत सिंह

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...