प्रो मुक्केबाजी में लगातार छह मुकाबले नॉकआउट अंदाज में जीत चुके भारत के प्रो मुक्केबाज विजेन्दर सिंह विश्व मुक्केबाजी संगठन (डब्ल्यूबीओ) के एशिया सुपर मिडिलवेट चैम्पियनशिप मुकाबले में 16 जुलाई को ऑस्ट्रेलिया के कैरी होप के खिलाफ रिंग में उतरेंगे. इस बात की घोषणा कर दी गई है. 30 वर्षीय विजेंदर का यह छठवां पेशेवर मुकाबला होगा. वह इससे पहले अपने पांचों पेशेवर मुकाबलों में जीत हासिल कर चुके हैं.

पेशेवर मुक्केबाजी में कदम रखने के बाद भारत के मुक्केबाज विजेंदर सिंह पहली बार अपनी सरजमीं पर मुकाबला करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. मुकाबला पहले 11 जून को होना था, लेकिन संसाधन संबंध कुछ वजहों से इसे टाल कर 16 जुलाई को कराने का फैसला किया गया. मुकाबला त्यागराज स्टेडियम में होगा.

विश्व के पूर्व नंबर एक मुक्केबाज, 2008 ओलम्पिक में कांस्य पदक जीतने वाले और 2009 में विश्व चैम्पियनशिप जीतने वाले विजेंदर के पेशेवर करयिर का यह अभी तक का सबसे कड़ा मुकाबला होगा. उनके विपक्षी आस्ट्रेलिया के होप के पास 12 वर्षो का विशाल अनुभव है.

विजेंदर ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, “मैं भारत में मुकाबले के लिए उत्साहित हूं. अपने घर में अपने लोगों के सामने रिंग में उतरने के लिए यह मेरे लिए खास मौका होगा. इसलिए मैं आराम नहीं कर रहा हूं और लगतार अभ्यास कर रहा हूं क्योंकि मैं अपना सर्वश्रेष्ठ देना चाहता हूं.”

वेल्स में पैदा हुए होप पूर्व मिडिलवेट यूरोपियन चैम्पियन हैं और उन्होंने अपने 30 मुकाबलों में से 23 में जीत हासिल की है. उनके पास 183 राउंड का अनुभव है जो कि विजेंदर से कहीं ज्यादा है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...