1 जून से आइसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2017 का आगाज हो रहा है. टूर्नामेंट में वनडे क्रिकेट के 8 धुरंधर देश खिताब जीतने के इरादे से मैदान पर उतरेंगे. डिफेंडिंग चैंपियन टीम इंडिया अपना खिताब बचाना चाहेगी. सभी 8 टीमों में कुछ युवा खिलाड़ी होंगे और कुछ सीनियर खिलाड़ी. अनुभव और युवा जोश का ये मिश्रण हर टीम की ताकत होगी.

आइए आपको रूबरू करवाते हैं चैंपियंस ट्रॉफी के 5 सबसे युवा खिलाड़ी जो मैदान पर दिखायेंगे अपना जलवा.

शादाब खान (पाकिस्तान)

पाकिस्तान के स्पिनर शादाब खान की उम्र 18 वर्ष 240 दिन है और वो इस बार टूर्नामेंट में खेलने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी होंगे. पाकिस्तान अंडर-19 टीम में दम दिखाने के बाद उनको राष्ट्रीय टीम में जगह मिली है.

मेहदी हसन (बांग्लादेश)

बांग्लादेश के मेहदी हसन की उम्र 19 वर्ष 219 दिन है. वो इस टूर्नामेंट में उतरने वाले दूसरे सबसे कम उम्र के खिलाड़ी होंगे. इस युवा ऑलराउंडर को भी अंडर-19 क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद राष्ट्रीय टीम का बुलावा मिला.

मोसाडेक होसैन (बांग्लादेश)

तीसरे नंबर पर भी बांग्लादेश के ही खिलाड़ी का कब्जा है. मोसाडेक की उम्र 21 वर्ष 172 दिन है. वो एक बेहतरीन बल्लेबाज हैं और तमाम क्रिकेट लीग में भी अपना दम दिखा चुके हैं.

एंडाइल फेहलुकवायो (दक्षिण अफ्रीका)

एंडाइल दक्षिण अफ्रीका के पेसर-ऑलराउंडर हैं. उनकी उम्र इस समय 21 वर्ष 89 दिन है. वो अब तक अपने देश की तरफ से 16 वनडे मैच खेल चुके हैं.

कगीसो रबाडा (दक्षिण अफ्रीका)

चैंपियंस ट्रॉफी में खेलने वाले पांचवें सबसे कम उम्र के खिलाड़ी हैं दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज कगीसो रबाडा. वो कुछ दिन पहले ही 22 साल के हुए हैं. साथ ही साथ चैंपियंस ट्रॉफी से ठीक पहले इस युवा गेंदबाज ने गेंदबाजों की आइसीसी वनडे रैंकिंग के शीर्ष स्थान पर भी कब्जा जमा लिया है.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...