चैंपियंस ट्रॉफी के खिताब की दावेदार मानी जा रही इंग्लैंड ने टूर्नामेंट के पहले ही मैच में बांग्लादेश को 8 विकेट से हरा दिया. जो रूट (नाबाद 133), एलेक्स हेल्स (95) और इयोन मोर्गन (नाबाद 75) की शानदार बल्लेबाजी के दम पर मेजबान इंग्लैंड ने यह मैच जीता. इंग्लैंड ने टूर्नामेंट के पहले मैच में ग्रुप-ए के मुकाबले में बांग्लादेश को मात दी.
केनिंग्टन ओवल मैदान पर खेले गए मैच में बांग्लादेश ने तमीम इकबाल की 128 और मुशफिकुर रहीम की 79 रनों की पारियों की बदौलत निर्धारित 50 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 305 रन बनाए थे, हालांकि इंग्लैंड ने चुनौतीपूर्ण लक्ष्य को 47.2 ओवरों में दो विकेट खोकर हासिल कर लिया.
पहले मैच का रिकॉर्ड
चैम्पियंस ट्रॉफी के पहले मुकाबले से ही रिकॉर्ड्स बनने और टूटने का सिलसिला भी शुरू हो गया है. ओवल मैदान पर बांग्लादेश से मिले 306 रनों के लक्ष्य को हासिल कर इंग्लैंड की टीम ने चैम्पियंस ट्रॉफी में सबसे बड़े लक्ष्य को हासिल कर रिकॉर्ड बना दिया.
इससे पहले चैम्पियंस ट्रॉफी में सबसे बड़ा लक्ष्य हासिल करने का रिकॉर्ड श्रीलंका के नाम दर्ज था. साल 2013 में इंग्लैंड के खिलाफ ही श्रीलंका ने 294 रन बनाकर जीत हासिल की थी.
जो ने खेली शतकीय पारी
चैंपियंस ट्रोफी के शुरुआती मैच में अपनी नाबाद (133*) शतकीय पारी की बदौलत इंग्लैंड को 8 विकेट से जीत दिलाने वाले जो रूट ने इस पारी से संतुष्टि जताई है.
शतक लगाने के बाद जो रूट ने बताया कि बांग्लादेश द्वारा 306 टारगेट देने के बावजूद भी टीम का ड्रेसिंग रूम विश्वास से भरा था कि टीम आसानी से इस लक्ष्य को हासिल कर लेगी. टीम के सभी खिलाड़ी एक-दूसरे का मनोबल बढ़ा रहे थें.