दुनिया की टॉप-8 क्रिकेट टीमें आज से शुरू हो रहे मिनी वर्ल्ड कप यानी चैंपियंस ट्रॉफी में खिताबी मुकाबले के लिए कमर कस चुकी है. एक जून से 18 जून तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में दो सेमीफाइनल और एक फाइनल सहित कुल 16 मैच खेले जाएंगे. 2013 में हुए पिछले सीजन में खिताब अपने नाम करने वाली भारतीय टीम खिताब बचाने के इरादे से मैदान पर उतरेगी.

इस महामुकाबले से पहले दुनिया भर के दिग्गजों ने अपने पसंदीदा टीमों का चयन कर लिया है. इन्हीं नामों में पूर्व कप्तान सौरव गांगुली और दिग्गज लेग स्पिनर शेन वॉर्न भी शामिल हैं.

एक निजी चैनल के प्रोग्राम में पहुंचे दोनों पूर्व खिलाड़ियों ने खुल कर बताया कि कौन-कौन सी टीमें खिताब की प्रबल दावेदार हैं. साथ ही यह भी बताया कि इस प्रतियोगिता किन खिलाड़ियों को दबदबा रहेगा. साथ ही टीम इंडिया के सामने खड़ी सबसे बड़ी चुनौतियों पर भी चर्चा की गई. इस मौके पर पूर्व वर्ल्ड कप चैंपियन कप्तान माइकल क्लार्क ने भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल के भविष्यवाणी की.

मगर टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली इस बात से इत्तेफाक रखते नजर नहीं आए. दादा ने कहा कि इंग्लैंड अपने घर में काफी खतरनाक है और उसने हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज जीती है. ऐसे में वो इस खिताब की प्रबल दावेदार है. इस पर दिग्गज स्पिनर शेन वॉर्न ने कहा कि भारत किसी भी कंडीशन में अच्छा खेल सकती है और इसी वजह से वो भी खिताब की बड़ी दावेदार है.

इस मौके पर वॉर्न ने चुटकी लेते हुए दादा से शर्त भी लगा ली. वॉर्न ने कहा कि यदि ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस ट्रॉफी जीत जाता है तो सौरव को एक दिन के लिए ऑस्ट्रेलियाई जर्सी पहननी होगी और यदि इंग्लैंड जीता, तो वॉर्न खुद इंग्लैंड की जर्सी पहनेंगे. दोनों ने एक-दूसरे की चुनौती को स्वीकार किया.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...