श्रीलंका के सलामी बल्लेबाज तिलकरत्ने दिलशान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी वनडे सीरीज के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे. वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 6 और 9 सिंतबर को टी-20 मैच खेलकर अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर को अलविदा कह देंगे. इससे पहले वह 28 अगस्त को मेहमान टीम के खिलाफ अपना आखिरी वनडे मैच खेलेंगे.
39 वर्षीय दिलशान पहले ही अक्टूबर, 2013 में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं. दिलशान ने कहा, 'मैंने रविवार को दांबुला में होने वाले मैच के बाद वनडे क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला लिया है. मैं दो टी-20 क्रिकेट मैच खेलने के बाद इस प्रारूप से भी संन्यास ले लूंगा.'
दिलशान ने अपने वनडे करियर की शुरुआत 1999 में जिंबाब्वे के खिलाफ की थी. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 28 अगस्त को होने वाला तीसरा मैच उनके करियर का 330वां वनडे होगा. वह इस वर्ष भारत में हुए टी-20 विश्व कप में श्रीलंका के टॉप स्कोरर रहे थे.
श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) ने कहा, 'ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरा वनडे मैच दिलशान को समर्पित रहेगा. उन्होंने अपने देश के लिए अमूल्य योगदान दिया है.' 'दिलस्कूप' शॉट की खोज करने वाले दिलाशान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरुआती दो मैचों में अपनी शानदार फॉर्म में नहीं रहे. उन्होंने पहले में 22 और दूसरे वनडे में 10 रन का स्कोर किया था.
दिलशान का करियर
टेस्ट
मैच- 87
औसत- 40.98
रन- 5,492
शतक- 16
अर्धशतक- 23
बेस्ट- 193
विकेट- 39
वनडे
मैच- 329
औसत- 39.26
रन- 10,248
शतक- 22
अर्धशतक- 47
बेस्ट- 161*
विकेट- 106
टी-20
मैच- 78
औसत- 28.98
रन- 1,884
शतक- 01
अर्धशतक- 13
बेस्ट- 104*
विकेट- 07