आईपीएल का दसवां सीजन खत्म होते ही अब सबकी नजर इंग्लैंड में 1 जून से होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी पर है. ‘मिनी वर्ल्ड कप’, ‘वर्ल्ड कप से पहले वार्म अप टूर्नामेंट’, ‘सर्वश्रेष्ठ का टेस्ट’ जैसी पहचान रखने वाले इस टूर्नामेंट का अपना इतिहास रहा है. जैसे जैसे टूर्नामेंट करीब आ रहा है इसका रोमांच बढ़ता जा रहा है.

1 जून से 8 जून तक इंग्लैंड में होने वाले आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए 8 देशों ने अपनी टीमों की घोषणा की है. इसमें पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका, श्रीलंका और बांग्लादेश की टीमें शामिल हैं.

टूर्नामेंट में खेल रही इन 8 टीमों में से कुछ चुनिंदा बल्लेबाज हैं, जो अपनी टीम के लिए पासा पलटने का माद्दा रखते हैं. जानिए किन धाकड़ बल्लेबाजों पर होंगी सभी की नजर.

विराट कोहली (भारत)

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली पर इस बार 2 जिम्मेदारियां होंगी. पहली कि वो अपनी टीम के खिताब की सफलतापूर्वक रक्षा करें और दूसरी की इंग्लैंड में रनों के सूखे को खत्म करें. वनडे में 27 शतक जड़ने वाले कोहली को आईपीएल और ऑस्ट्रेलिया सीरीज को भुला कर वो कमाल करना होगा, जिसके लिए वो विख्यात हैं. कोहली खुद भी उम्मीद करेंगे कि टीम जर्सी के साथ उनका प्रदर्शन भी बदले.

डेविड वॉर्नर (ऑस्ट्रेलिया)

ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाजी ने आईपीएल में ऑरेंज कैप अपने नाम की. शुरुआती ओवरों में बल्ले से तबाही मचाने वाले वॉर्नर हमेशा ही पांचवे गीयर में खेलते हैं. पिछले 10 वनडे में वॉर्नर ने 5 शतक जमाए हैं, जिसमें से 3 दफा उन्होंने 150 का आंकड़ा पार किया है. आईसीसी रैंकिंग में नंबर 2 बल्लेबाज वॉर्नर चाहेंगे कि अपनी आईपीएल की फॉर्म को जारी रखें.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...