भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) और इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) के बीच घमासान जारी है. बाकी क्रिकेट बोर्ड के साथ पक्षपात मामले में बीसीसीआई ने आईसीसी को धमकी दी है कि वो चैम्पियन्स ट्रॉफी 2017 से अपना नाम वापस ले लेगा.

हमारे पास बहुत विकल्प हैं

सूत्रों के मुताबिक, कुछ दिन पहले आईसीसी की फाइनैंस कमिटी मीटिंग में बीसीसीआई को शामिल नहीं किया गया था, जिसके बाद से बीसीसीआई और आईसीसी के बीच दूरियां और बढ़ गई हैं. बीसीसीआई के सेक्रेटरी अजय शिरके ने इसे बीसीसीआई की बेइज्जती बताया है.

उनके मुताबिक, 'ऐसी मीटिंग में सभी जरूरी फैसले लिए जाते हैं और इसमें भारत का रिप्रेजेंटेटिव नहीं होना हमारी बेइज्जती है. हम आईसीसी को इस बारे में बताएंगे.' उनके मुताबिक, 'आईसीसी या तो इसमें सुधार करे या फिर हम भारत के क्रिकेट इंटरेस्ट को बचाने के लिए कुछ भी करेंगे. हम चैम्पियन्स ट्रॉफी से भी नाम वापस ले सकते हैं. ऐसी नौबत शायद ना आए लेकिन हमारे पास और भी विकल्प हैं.'

यहां से शुरू हुई दिक्कत!

आईसीसी ने चैम्पियन्स ट्रॉफी के लिए इंग्लैंड को 135 मिलियन अमेरिकी डॉलर का बजट दिया है, जबकि इसी साल भारत में हुए टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भारत को महज 45 मिलियन अमेरिकी डॉलर दिए गए थे. इसको लेकर बीसीसीआई और आईसीसी में ठनी हुई है.

चैम्पियन्स ट्रॉफी 19 दिन का इवेंट है जिसमें 15 मैच खेले जाने हैं जबकि टी-20 वर्ल्ड कप 27 दिन चला था और इसमें कुल 58 मैच (35 मेंस और 23 महिला टीम के मैच) हुए थे.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...