विराट कोहली के नेतृत्व में टीम इंडिया ने श्रीलंका को उसी की धरती पर साल 2015 में हराकर टेस्ट सीरीज जीत का जो सिलसिला शुरू किया था, वह अनवरत जारी है. टीम इंडिया ने अब ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हराकर लगातार सातवीं सीरीज जीत दर्ज कर ली है. मंगलवार को उसने धर्मशाला में कंगारू टीम को 8 विकेट से हरा दिया. इसके साथ ही उसने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी पर भी कब्जा कर लिया, जो ऑस्ट्रेलिया के पास थी.
टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच मौजूदा टेस्ट सीरीज में तनाव कम होने का नाम ही नहीं ले रहा था. धर्मशाला टेस्ट के तीसरे दिन मेहमान कप्तान स्टीव स्मिथ ने मुरली विजय को भद्दी गाली दी जब भारतीय सलामी बल्लेबाज ने कैच पकड़ने का दावा किया जो टीवी अंपायर ने बाद में खारिज कर दिया. चार मैचों की इस सीरीज को मैदान से बाहर के विवादों के लिये भी याद रखा जायेगा. चौथे और आखिरी टेस्ट के तीसरे दिन भी इसका नजारा देखने को मिला.
पहले ग्लेन मैक्सवेल के विकेट के बाद मैथ्यू वेड और रविंद्र जडेजा के बीच बहस हुई. इसके बाद स्मिथ काफी नाराज दिखे जब विजय ने जोश हेजलवुड का कैच लपकने का दावा किया. टीवी अंपायर ने बाद में उन्हें नॉटआउट करार दिया.
ऑस्ट्रेलियाई पारी के 54वें ओवर की तीसरी गेंद पर हेजलवुड ने स्लिप में कैच उछाला. विजय ने कैच लपकने का दावा किया और भारतीय खिलाड़ी पवेलियन की ओर जाने लगे. इसके बाद टीवी अंपायर ने बल्लेबाज को नॉट आउट करार दिया.
भारतीय खिलाड़ियों को वापिस बुलाया गया और विजय को तेजी से पवेलियन की ओर भागते देख ऑस्ट्रेलियाई ड्रेसिंग रूम में मौजूद स्मिथ खासे नाराज दिखे और टीवी कैमरा ने गाली देते हुए उनकी तस्वीर कैद कर ली.