दुनिया की दिग्गज महिला टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स को यूएस ओपन के सेमीफाइनल में बड़े उलटफेर के साथ हार का सामना करना पड़ा है. इस हार के साथ ही वह वर्ल्ड नंबर वन की रैंक से भी बेदखल हो गई हैं.

सेरेना को 10वीं वरीयता प्राप्त चेक गणराज्य की कैरोलिना प्लिस्कोवा से हारकर बाहर होना पड़ा. इसके साथ ही उनका 23वां ग्रैंड स्लैम जीतने का सपना टूट गया.

इस मैच में हार के साथ ही वह लगातार 187वें सप्ताह तक पहले नंबर पर बने रहने के रेकॉर्ड से भी चूक गईं. प्लिस्कोवा ने सेरेना विलियम्स को 6-2, 7-6 से मात दी. फाइनल में कैरोलिना का मुकाबला जर्मनी की एंजिलिक कर्बर से होगा.

सेरेना को मात देने के बाद प्लिस्कोवा ने कहा कि मुझे इस पर विश्वास ही नहीं हो रहा है. बीते 17 ग्रैंड स्लैम में वह कभी तीसरे राउंड को पार नहीं कर सकी हैं. कैरोलिना ने कहा कि मैं जानती हूं कि यदि मैं अच्छा खेलती तो किसी को भी परास्त करने का मौका मेरे पास था. मैं फाइनल में खेलने के लिए रोमांचित हूं, सेरेना विलियम्स महान चैंपियन खिलाड़ी हैं.

मैच को लेकर कैरोलिना ने कहा, 'यहां तक पहला सेट हारने के बाद भी वह लड़ाई में थीं. मेरे लिए इस मुकाबले को जीतना बेहद कठिन था.'

सेरेना विलियम्स ने अपनी हार को लेकर कहा कि टूर्नामेंट की शुरुआत से ही मेरी एड़ी में चोट थी. हालांकि उन्होंने कहा कि इस मैच में कैरोलिना ने बेहतर खेला और वह जीत की हकदार थीं. सेरेना ने कहा, 'कैरोलिना ने आज बेहतरीन खेल दिखाया. मैं मानती हूं कि उसने यदि थोड़ा भी कमजोर खेल दिखाया होता तो मेरे लिए चांस होता.'

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...