टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग मेलबर्न के ऑनरेरी लाइफ मेंबर क्लब में शामिल हो गए हैं. सहवाग से पहले यह सम्मान सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, सौरव गांगुली को मिल चुका है. वहीं भारतीय महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ी अंजुम चोपड़ा को भी इस क्लब में शामिल किया गया है.

एमसीसी ने अपने बयान में कहा कि वीरेंद्र सहवाग को ऑनरेरी लाइफ मेंबर क्लब में शामिल किये जाने का फैसला लिया गया है. 37 साल के वीरेंद्र सहवाग ने कुल 104 टेस्ट व 251 वनडे मैच, 19 टी-20 मैच खेले हैं.

एमसीसी हेड जॉन स्टीफेंस ने कहा कि नये ऑनरेरी सदस्य का स्वागत हमेशा ही अच्छा अनुभव रहता है, वीरेंद्र सहवाग उसी कड़ी का एक हिस्सा हैं. एमसीसी की आधिकारिक साइट ने अपने बयान में कहा है कि सहवाग अपने कॅरियर में बेहतरीन खिलाड़ी रहे.

एमसीसी की ऑनरेरी लिस्ट में शामिल होने वाले भारतीय खिलाड़ी

नारी कॉट्रेक्टर (1969)

अजीत वाडेकर (1978)

चंदू बोर्ड (1981)

फारूक इंजीनियर (1981)

बापू नंदकर्णी (1981)

बिशन सिंह बेदी (1982)

बीएस चंद्रशेखर (1982)

ईएएस प्रसन्ना (1984)

एस वेंकटराघवन (1988)

जीआर विश्वनाथ (1990)

मोहिंदर अमरनाथ (1993)

सुनील गावस्कर (1993)

दिलीप वेंगसरकर (1993)

कपिल देव (1995)

सैयद किरमानी (1995)

रवि शास्त्री (1995)

किरन मोरे (1999)

राहुल द्रविड़ (2008)

अनिल कुंबले (2008)

सचिन तेंदुलकर (2010)

सौरव गांगुली (2015)

अंजुम चोपड़ा (2016)

वीरेंद्र सहवाग (2016)

एमसीसी के बारे में

मेलबर्न क्रिकेट क्लब दुनिया का सबसे अधिक सक्रिय क्रिकेट क्लब है. यह क्लब लॉर्ड्स मैदान का मालिक है और क्रिकेट के नियमों का संरक्षक भी है. इसकी स्थापना 1787 में की गयी थी, तबसे इसे क्रिकेट के नियमों को बनाने वाली मुख्य संस्था के रूप में देखा जाता है.

मौजूदा समय में इसका घर लॉर्ड्स को माना जाता है. इस क्लब के 18000 पूर्णकालिक व 5000 सहायक सदस्य हैं. इस क्लब के सदस्य मैदान पर मालिकाना हक रखते हैं और एमसीसी की संपत्ति पर भी इन्ही का अधिकार होता है. इस क्लब के तकरीबन 2000 सदस्य हर साल क्रिकेट के मैदान पर अपनी सक्रिय भूमिका निभाते हैं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...