रियो ओलंपिक के लिये भारतीय दल के सदभावना दूत और बालीवुड अभिनेता सलमान खान ने खेल के महाकुंभ में भाग ले रहे खिलाड़ियों को उनकी आधिकारिक जर्सी सौंपने के बाद ब्राजील जाने लेकिन देर से लौटने यानि पदक के साथ वापस आने की शुभकामनाएं दी.
ओलंपिक में जाने वाले खिलाड़ियों के विदाई कार्यक्रम में सलमान और मशहूर संगीत निर्देशक ए आर रहमान विशेष तौर पर उपस्थित थे. उन्होंने भारतीय ओलंपिक संघ और खेल मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में खिलाड़ियों को उनकी जर्सी और गुलदस्ते भेंट किये.
इससे पहले आईओए अध्यक्ष एन रामचंद्रन, महासचिव राजीव मेहता और जिम्नास्ट दीपा करमाकर ने रियो के लिये भारतीय खिलाड़ियों की आधिकारिक जर्सी और ब्लेजर को पेश किया.
जितनी देर से हो आना
सलमान ने समारोह में मौजूद ऐथलीटों को एक और सलाह दी. उन्होंने कहा कि आपसे बस यही कहूंगा कि जा रहे तो वहां से जितनी देर से हो सके वापस लौटना. उनके कहने का मतलब था कि जो खिलाड़ी जितनी देर तक मैदान में टिका रहेगा उसके उतने ही आगे तक जाने की संभावना होगी और वह मेडल जीतेगा.
प्रेशर में नहीं रहना
उन्होंने टेनिस स्टार सानिया मिर्जा से पूछा कि क्या आप प्रेशर में खेलती हैं. इस पर सानिया ने कहा कि हां वह मैदान पर प्रेशर में होती हैं. सलमान ने कहा कि यह अपना-अपना अंदाज होता है कि कोई प्रेशर लेता है और कोई प्रेशर देता है. मगर आपमें से कोई प्रेशर में मत रहना. सवा करोड़ देशवासियों की शुभकामनाएं आपके साथ है.
हाल में अपनी फिल्म सुल्तान में पहलवान की भूमिका निभाने वाले सलमान ने कहा, ‘करोड़ों देशवासियों की प्रार्थनाएं आपके साथ है. अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करो और बाकी उपर वाले (ईश्वर) के उपर छोड़ दो. लेकिन सब कुछ उपर वाले पर ही नहीं छोड़ना.’