हरियाणा सरकार ने रियो ओलंपिक ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाली साक्षी मलिक को रोहतक में स्थित महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय में कुश्ती डायरेक्टर नियुक्त करने की घोषणा की.
इसकी घोषणा करते हुए हरियाणा खेल एवं युवा मामलों के मंत्री अनिल विज ने यह भी कहा कि साक्षी को उनके विशेष कोष में से 21 लाख रूपये और 500 वर्ग गज का प्लॉट भी दिया जायेगा.
विज ने कहा कि साक्षी के कोच मंदीप को विशेष नियमों के अंतर्गत पदोन्नति भी दी जायेगी.
हरियाणा सरकार पहले ही साक्षी को खेल नीति के अंतर्गत ढाई करोड़ रूपये के नकद पुरस्कार से सम्मानित कर चुकी है.
खेल मंत्री ने यहां आयोजित एक कार्यक्रम इसकी घोषणा की जिसमें हॉकी खिलाड़ी सविता पूनिया और पूनम रानी तथा पहलवान वीरेंद्र सिंह को भी सम्मानित किया गया.
इसी मौके पर हरियाणा के सहकारिता मंत्री और भाजपा सांसद मनीष कुमार ग्रोवर ने साक्षी के कोच ईश्वर दहिया के लिये 10 लाख रूपये के पुरस्कार की घोषणा की.