भारत की बेस्ट शटलर कही जाने वाली सायना नेहवाल ने अपने करियर को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. रियो ओलंपिक में अपनी चोट के कारण शुरुआत में ही बाहर होने वाली सायना वापसी की कोशिशों में लगी हैं लेकिन उन्हें अपने दिल में कहीं ऐसा लगता है कि उनका करियर खत्म होने की ओर है.
भारत की सबसे बड़ी बैडमिंटन स्टार सायना ने एक इंटरव्यू में कहा, 'कई लोग सोचते हैं कि मेरा करियर खत्म हो जाएगा और मैं वापसी नहीं कर पाऊंगी. मुझे भी अपने दिल के अंदर कहीं महसूस होता है कि मेरा करियर खत्म होने की ओर है. देखते हैं कि आगे क्या होता है क्योंकि भविष्य के बारे में आप कुछ नहीं जानते.' लंदन ओलंपिक 2012 में ब्रोन्ज मेडल जीतने वाली सायना रियो ओलंपिक में घुटने की चोट से प्रभावित रहीं और ग्रुप दौर में ही ओलंपिक से बाहर हो गईं.
रियो से लौटने के बाद उन्होंने अपने घुटने की सर्जरी कराई. सायना इस समय कोर्ट पर ट्र्रेनिंग कर रही हैं और उनके कोच विमल कुमार सायना की वापसी को लेकर किसी भी तरह की जल्दबाजी में नहीं है.
26 वर्षीय सायना ने 15 नवंबर से होने वाले चाइना ओपन सुपर सीरीज टूर्नामेंट से वापसी करने पर अपनी नजरें टिका रखी हैं. उन्होंने कहा, 'मैं सिर्फ कड़ी मेहनत करना चाहती हूं. मैं देखना चाहती हूं कि मेरा शरीर कितना फिट रहता है और मैं उन क्षेत्रों में काम कर रही हूं जो मेरे लिए कमजोर हैं. मैं फिलहाल जीतने या हारने के बारे में कुछ नहीं सोच रही हूं.'