जर्मनी के स्टार फुटबॉलर और विश्व कप में सर्वकालिक सर्वाधिक गोल करने वाले मिरोस्लाव क्लोस ने संन्यास लेने की घोषणा कर दी. जर्मनी की तरफ से 137 अंतरराष्ट्रीय मैचों में सर्वाधिक 71 गोल करने वाले क्लोस पिछले सीजन में लाजियो के साथ अनुबंध समाप्त होने के बाद किसी क्लब से नहीं जुड़ पाए थे. अब वह राष्ट्रीय टीम के कोचिंग स्टाफ से जुड़ेंगे.

38 साल के क्लोस ने दो साल पहले मेजबान ब्राजील के खिलाफ सेमीफाइनल में जर्मनी की 7-1 से जीत के दौरान विश्व कप में रिकार्ड 16वां गोल किया था. उन्होंने ब्राजील के स्टार रोनाल्डो का रिकॉर्ड तोड़ा था. जर्मनी ने तब खिताब भी जीता था.

अब क्लोस की योजना जर्मनी के कोचिंग स्टाफ से जुड़ने की है. इसके लिये मुख्य कोच जोचिम लोउ ने उनके सामने पेशकश की थी. जर्मन फुटबॉल संघ (डीएफबी) के बयान के अनुसार क्लोस अपना कोचिंग करियर शुरू करने से पहले स्वयं अभ्यास कार्यक्रम से जुड़ेंगे.

क्लोस ने कहा, ‘‘मुझे राष्ट्रीय टीम में सबसे अधिक सफलता मिली. वह समय शानदार रहा और उसे कभी भुलाया नहीं जा सकता. इसलिए मैं फिर से डीएफबी में वापसी करने को लेकर खुश हूं.’’

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...