ऑस्ट्रेलियाई क्रि​केट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज रेयान हैरिस को टीम का नया गेंदबाजी कोच बनाया गया है. ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका वनडे सीरीज खेलने वाले हैं और हैरिस इसमें कोच की भूमिका में रहेंगे.

उनके अलावा ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेट हेड डैरेन लेहमैन और असिस्टेंट कोच डेविड सेकर भी अपनी जिम्मेदारियां निभाएंगे. 36 वर्षिय हैरिस ने 2015 में क्रिकेट के हर एक फॉर्मेट से अलविदा कह दिया था. ऑस्ट्रे​लिया के लिए कुल 27 टेस्ट मैच, 21 वनडे और तीन टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच खेलने वाले हैरिस पर अब ऑ​स्ट्रेलिया की गेंदबाजी को और भी बेहतर करने की जिम्मेदारी है.

27 सितंबर से दक्षिण अफ्रीका दौरे की शुरुआत हो रही है. यहां टीम आयरलैंड के खिलाफ 1 वनडे मैच और फिर द​क्षिण अफ्रीका के खिलाफ 5 मैंचों की सीरीज खेलेगी. रेयान हैरिस ने 113 टेस्ट और 44 वनडे विकेट लिए हैं. उन्होंने कहा कि कोच बनने से पहले मैं खुद भी सीखूंगा. आगामी सीरीज से तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क और जोश हेजलवुड को बाहर रखा गया है.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...