सुर्खियों में बने हुए टीम इंडिया के पूर्व निदेशक रवि शास्त्री ने अब आईसीसी की क्रिकेट समिति से इस्तीफा दे दिया है. मीडिया प्रतिनिधि के रूप में पिछले छह साल से इस समिति के सदस्य शास्त्री ने अपना इस्तीफा भेज दिया है.

अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि क्या बीसीसीआई द्वारा उन्हें नजरअंदाज कर अनिल कुंबले को टीम इंडिया का चीफ कोच नियुक्त किए जाने की वजह से उन्होंने ऐसा कदम उठाया है.

शास्त्री पिछले काफी समय से यह पद छोड़ने के बारे में सोच रहे थे और उन्होंने आइसीसी चेयरमैन शशांक मनोहर को अपनी इच्छा से पहले ही अवगत करा दिया था.

आइसीसी और बीसीसीआई के अधिकांश अधिकारी इस समय इडिनबर्ग में आइसीसी की वार्षिक कॉन्फ्रेंस में व्यस्त हैं. इस वजह से शास्त्री द्वारा किस वजह से यह पद छोड़ा गया इसका पता नहीं चल पाया है.

बताया जाता है कि शास्त्री ने शशांक मनोहर को बता दिया है कि उन्होंने इस कमेटी में काफी समय बिता लिया है, इसलिए अब किसी और को उनकी जगह लिया जाना चाहिए.

इस समिति की आमतौर पर बैठक गर्मियों में होती है और पिछले कुछ समय से आइपीएल की समाप्ति के बाद इसकी बैठक होती रही है. आइपीएल के कमेंट्री अनुबंध की वजह से शास्त्री का इस बैठक में शामिल हो पाना मुश्किल होता है. इस वर्ष 2 और 3 जून को हुई बैठक में वे शामिल नहीं हो पाए थे.

बीसीसीआई ने पिछले दिनों पूर्व निदेशक शास्त्री की दावेदारी को दरकिनार कर अनिल कुंबले को टीम इंडिया का चीफ कोच नियुक्त किया था. इसके बाद शास्त्री ने यह बात कहकर क्रिकेट सलाहकार समिति के सदस्य सौरव गांगुली पर निशाना साधा था कि जब उनका इंटरव्यू हुआ था तो गांगुली उस वक्त वहां मौजूद नहीं थे.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...