भारत और इंग्लैंड के बीच बंगलुरु में हुए तीसरे टी20 मैच में सुरेश रैना की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी भारत की जीत में अहम भूमिका रही. भारत ने तीसरा मैच जीतकर 2-1 से टी20 सीरीज भी अपने नाम की.
यह मैच सुरेश रैना के लिए खास रहा. इसमें उन्होंने करीब सात साल बाद अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच में अर्धशतक लगाया. इस दौरान रैना ने पांच गगनचुंबी छक्के भी जड़े. हालांकि स्टैंड में गिरे उनके एक छक्के से एक बच्चा घायल भी हो गया. इस छक्के ने मैच देखने आए बच्चे को अस्पताल पहुंचा दिया.
रैना का यह छक्का मैच देख रहे एक 6 साल के बच्चे की जांघ पर जाकर लगा. हालांकि बच्चे को मामूली चोट लगी थी और सामान्य उपचार के बाद उसे जल्द ही अस्पताल से डिस्चार्ज भी कर दिया गया. उस बच्चे में मैच देखने की कुछ ऐसी ललक थी कि इलाज के बाद वह फिर से दर्शक दीर्घा में पहुंचा और मैच का लुत्फ लिया.
ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि किसी क्रिकेट मैच में ऐसी घटना हुई हो. अप्रैल, 2012 में भी रॉयल चैलेंजर्स बंगलुरु और पुणे वारियर्स के बीच मैच के दौरान क्रिस गेल के शॉट पर 10 साल की बच्ची के चेहरे पर गेंद जा लगी थी और वह जख्मी हो गई थी.
दरअसल, इस मैच में सुरेश रैना ने अपने टी-20 करियर का चौथा अर्धशतक जमाया और उन्होंने 45 गेंदों पर 63 रनों की पारी खेली. इस पारी में रैना ने दो चौके और 5 छक्के लगाए. उन्होंने अपने 50 रन केवल 39 बॉल पर पूरे किए थे.
दिलचस्प बात यह है कि रैना ने करीब सात साल बाद भारत के लिए टी-20 मैच में अर्धशतक जमाया. इससे पहले रैना ने जून 2010 में जिम्बाब्वे के खिलाफ फिफ्टी जमाई थी.