पुर्तगाल ने मेजबान फ्रांस को 1-0 से हराकर यूरो कप जीत लिया. एडर ने एक्स्ट्रा टाइम के दूसरे हाफ में खिताबी गोल किया. 1921 से इंटरनेशनल फुटबॉल खेल रहे पुर्तगाल का यह पहला बड़ा खिताब है. इसी के साथ 56 साल में पहली बार फ्रांस को मेजर टूर्नामेंट में अपनी जमीन पर हार मिली है. इससे पहले पुर्तगाल का बेस्ट 2004 यूरो कप के फाइनल में पहुंचना रहा था. लगातार 14 मैच नहीं हारी है पुर्तगाल.

पुर्तगाल की टीम सांतोस के कोच बनने के बाद 14 मैच लगातार नहीं हारी है.उसने टूर्नामेंट के अपने 7 मैच में 9 गोल किए. खिताब जीतने पर पुर्तगाल को 189 करोड़ रुपए मिले. उपविजेता फ्रांस को 174 करोड़ रुपए मिले.

दोनों टीमों ने खेला रफ गेम

दोनों टीमों ने शुरुआत में काफी रफ-टफ मैच खेला. दोनों टीमें विरोधी स्टार खिलाड़ी को घेरने की कोशिश कर रही थीं. मेजबान फ्रांस ने जहां पुर्तगाल के स्टार क्रिस्टियानो रोनाल्डो को निशाना बनाया. वहीं पुर्तगाल ने फ्रांस के एटोनी ग्रिजमैन को घेरने की कोशिश की. इसी कोशिश में रोनाल्डो पहले ही हाफ में घायल हुए. 25th मिनट में उन्हें स्ट्रेचर पर बाहर ले जाया गया. इसके बाद वे नहीं लौटे.

रोनाल्डो ने सेमीफाइनल में शानदार गोल करते हुए अपनी टीम को फाइनल में पहुंचाया था, उस मैच में वेल्स के खिलाफ पहला गोल रोनाल्डो के बूट से ही आया था. जबकि दूसरे गोल में भी क्रास देने में उनका बड़ा रोल था.

फैक्ट फाइल

-यूरो कप के 56 साल के इतिहास में पहला फाइनल जिसमें 90 मिनट में गोल नहीं हुआ.

- फ्रांस पांचवीं बार किसी मेजर टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचा. तीन बार जीता, दो बार हार का सामना करना पड़ा.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...