दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट में शर्मनाक हार के बाद ऑस्ट्रेलियाई कोच डेरेन लेहमन बेहद नाराज हैं. उनकी नाराजगी का आलम ये है कि आज उन्होंने सबके सामने ये तक कह दिया कि टीम में सिर्फ चार खिलाड़ी ऐसे हैं जिनकी जगह पक्की है, बाकी सब पर कभी भी गाज गिर सकती है.
गौरतलब है कि पहले टेस्ट मैच में हार के बाद दूसरे टेस्ट मैच में भी कंगारुओं ने अपने ही घर में हारकर (पारी और 80 रन से हार) सीरीज गंवा दी. दूसरे टेस्ट के अंत में ऑस्ट्रेलिया ने 20 ओवर में महज 32 रन के अंदर 8 विकेट गंवा दिए जो हार का बड़ा कारण बना. इस हार से निराश और नाराज कोच डेरेन लेहमन आज भड़के हुए नजर आए और उन्होंने सबके सामने अपनी बात रख दी.
लेहमन ने साफ तौर पर कहा कि ऑस्ट्रेलियाई टीम में सिर्फ चार खिलाड़ियों की जगह पक्की है. ये खिलाड़ी हैं स्टीवन स्मिथ, डेविड वॉर्नर, मिशेल स्टार्क और जोश हेजलवुड. इनके अलावा बाकी सभी खिलाड़ियों को कभी भी टीम से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है. लेहमन ने सभी खिलाड़ियों को ऑस्ट्रेलिया के घरेलू शील्ड टूर्नामेंट में खेलने की नसीहत दी है जहां से वो अपना रास्ता बनाए व खुद को बेहतर भी बनाएं.