टीम इंडिया के ऑलराउंडर और बहुत कम समय में टीम एक खास जगह बना चुके हार्दिक पांड्या को कुछ लोग महज पिंच हिटर मानते हैं. हालांकि इस क्रिकेटर ने जोर देकर कहा है कि वो महज पिंच हिटर नहीं बल्कि प्रॉपर बल्लेबाज हैं.

'ऐसे ही खेलते आया हूं मैं'
बांग्लादेश के खिलाफ एशिया कप के पहले मैच में 18 गेंद में 31 रन बनाने वाले पांड्या की कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने भी तारीफ की. पांड्या ने कहा, 'यह मेरी शैली है और मैं ऐसे ही खेलता आया हूं. मुझे कभी पिंच हिटर के रूप में नहीं भेजा गया. मेरा मानना है कि मैं प्रॉपर बल्लेबाज हूं. यही वजह है कि मुझे किसी ने किसी खास शैली में बल्लेबाजी के लिए नहीं बोला. यह अच्छी बात है कि मैं उस रफ्तार से बल्लेबाजी कर पा रहा हूं जिसकी टीम को जरूरत है.'

'बचपन से पहली गेंद पर छक्का मारने का शौक रहा है'
उन्होंने कहा, 'मुझे नहीं पता कि आक्रामक बल्लेबाजी का मैंने कहां से सीखा. बचपन से मेरी आदत छक्के लगाने की थी. मैं हमेशा गेंद को पीटना चाहता था.' पांड्या ने कहा, 'जब मैं 16 या 17 साल का था तब भी छक्के लगाना मेरा शौक था. मुझे लगता था कि पहली गेंद से ही मुझे छक्का लगाना है. मैंने अभी तक ऐसी ही क्रिकेट खेली है. कई बार यह कामयाब रहता है तो कई बार नहीं.' उन्होंने कहा कि उनका कोई रोल मॉडल नहीं है लेकिन उन्हें दक्षिण अफ्रीका के एबी डिविलियर्स और धौनी की बल्लेबाजी पसंद है.

 

 

 

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...