अर्जेटीना के स्टार फुटबॉलर लियोनल मैसी ने अफगानिस्तान में रहने वाले पांच वर्ष के अपने नन्हे प्रशंसक के लिए हस्ताक्षर की हुई जर्सी काबुल भेजी है.

दुनियाभर में मैसी के करोड़ों प्रशंसक हैं लेकिन दुनिया के इस दिग्गज फुटबॉलर ने अपने मात्र पांच वर्ष के इस प्रशंसक को सबसे अधिक सराहा और यही कारण है कि मैसी ने उपहार स्वरूप मुर्तजा अहमदी के लिए खासतौर पर हस्ताक्षर कर जर्सी भेजी है जो अर्जेंटीना से अफगानिस्तान का सफर तय करने के बाद मुर्तजा के पास पहुंची.

मैसी ने इस नन्हे प्रशंसक के लिए दो जर्सी भेजी हैं जिसे लेने के लिए मुर्तजा अपने परिवार के साथ गजनी प्रांत से लंबा सफर तय करके काबुल पहुंचा. मैसी ने अंतरराष्ट्रीय संस्था यूनीसेफ की मदद से इस बच्चे को यह उपहार भेजा है. मैसी यूनीसेफ में गुडविल एम्बेसेडर हैं.

अशांति और उथल पुथल का शिकार अफगानिस्तान में रहने वाला यह बच्चा इंटरनेट के जरिए मशहूर हुआ.प्लास्टिक के एक बैग पर मैसी लिखकर बनाई गई जर्सी पहनकर खेलते हुए मुर्तजा की तस्वीरें दुनिया में चर्चा का विषय बन गई. यूनीसेफ के अफगानिस्तान में प्रवक्ता डेनिस शेफर्ड जानसन ने बताया कि मुर्तजा मैसी की जर्सी देखकर इतना खुश था कि वह लगातार हंस रहा था और बार-बार यही कह रहा था कि मुझे मैसी से बहुत प्यार है.

मैसी ने अपनी जर्सी पर स्पेनिश में लिखा ‘विद लव’.मैसी के नन्हे प्रशंसक के परिजनों ने बताया कि उनके लिए मैसी की जर्सी को खरीदना संभव नहीं था क्योंकि वे बहुत गरीब हैं. यह परिवार काबुल के निकट बेहद अशांत गजनी प्रांत में रहता है और अल्पसंख्यक हजारा समुदाय से है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...