चार टेस्ट मैचों के लिए भारत आई ऑस्ट्रेलियाई टीम का एक खिलाड़ी टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन से गेंदबाजी के गुर सीखना चाहता है. भारत दौरे पर आई ऑस्ट्रेलिया टीम के स्पिन ऑक्रमण के सबसे बड़े हथियार नाथन लियोन ने कहा, ‘मैंने अश्विन को गेंदबाजी करते देखा है. वह एक विश्वस्तरीय गेंदबाज है और मैं उनसे काफी कुछ सीख सकता हूं.’

उन्होंने कहा, ‘‘मैं आपको यह नहीं बताने जा रहा हूं कि मैं किस पर काम कर रहा हूं. मैंने चार साल पहले की तुलना में उपमहाद्वीप की परिस्थितियों के लिए अपने रवैये में वास्तव में बदलाव किया है. हमें इंतजार करना होगा कि हमें किस तरह की परिस्थितियां मिलती हैं.’

इस स्पिनर ने कहा, ‘मैंने अश्विन की काफी फुटेज देखी हैं. वह विश्वस्तरीय गेंदबाज है और अभी दुनिया का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज और इसका कोई कारण है. उनकी गेंदबाजी का काफी अध्ययन करने के बाद उम्मीद है कि मैं खेल में भी उसे लागू करूंगा.’

लियोन ने स्वीकार किया कि उनकी पूरी टीम के लिए यह अच्छी चुनौती है. उन्होंने कहा, ‘मैं जानता हूं कि आपको कुछ चीजों में बदलाव करना होगा. लेकिन यह क्रिकेट का खेल है. दोनों टीमें उसी तरह के विकेट पर खेलेंगी जैसा वह होगा. इसलिए कोई बहाना नहीं है. हमारे लिए इस दौरे में अलग तरह की चुनौती होगी. हमारी टीम वास्तव में अच्छी है. यह पूरी टीम के लिये अच्छी चुनौती है.’

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...