क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट टी-20 में तिहरा शतक जड़ इतिहास रचने वाले दिल्ली के मोहित अहलावत सुर्खियों में हैं. दिल्ली में एक लोकल क्रिकेट टूर्नामेंट में खेली गई अपनी पारी में अहलावत ने 10 या 20 नहीं बल्कि 39 बार गेंद को छक्के के लिए मैदान से बाहर भेजा. अपनी इस अद्भुत पारी में अहलावत ने 14 चौके भी जड़े.
मोहित ने सिर्फ 72 गेंदों में नाबाद 300 रन की पारी खेलकर सनसनी फैला दी है. इस अद्भुत पारी के बाद उनकी टीम ने 20 ओवर में दो विकेट पर 416 रन बनाए और मैच 216 रन से जीता.
दिल्ली के लिए तीन प्रथम श्रेणी मैच खेलने वाले 21 साल के अहलावत मावी एकादश की ओर से फ्रेंड्स प्रीमियर लीग में फ्रेंड्स एकादश के खिलाफ खेल रहे थे. इस पारी के बाद 21 साल के इस विकेटकीपर बल्लेबाज का नाम अचानक भारतीय क्रिकेटप्रेमियों की जुबान पर चढ़ गया है.
इस पारी से अहलावत की नजर अब बड़े मंच पर अपना जलवा बिखेरने की है. मोहित ने ये पारी उस समय खेली है, जब आईपीएल 10 के लिए नीलामी होने में कुछ ही दिन बाकी हैं. ऐसे में उन्हें खरीदने को लेकर आईपीएल टीम के मालिकों के बीच होड़ लग सकती है.
मोहित को IPL का इंतजार
मोहित अहलावत अब तक आईपीएल में भी नहीं खेल पाए हैं. 72 गेंदों पर तिहरे शतक का उनका करिश्मा ऐसा है जो आईपीएल टीमों के मालिकों का ध्यान जरूर खींचेगा. मोहित ने आईपीएल नीलामी के लिए अपना नाम भी भेजा है. हालांकि उनका कहना है कि उन्हें नहीं पता कि यह पारी नीलामी में मालिकों का ध्यान खींच पाएगी या नहीं.
3 प्रथम श्रेणी मैच खेले
मोहित ने अब तक सिर्फ 3 प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं. उन्होंने रणजी ट्रोफी में 3 बार दिल्ली का प्रतिनिधत्व किया. टीम इंडिया के पूर्व ओपनर और दिल्ली के कप्तान गौतम गंभीर ने मोहित अहलावत को रणजी टीम में जगह दी थी लेकिन तब किस्मत ने इस खिलाड़ी का साथ नहीं दिया.
तीनों ही बार मोहित नाकाम रहे और 5 पारियों में सिर्फ 5 रन ही बना सके. हालांकि इस धमाकेदार पारी से उनकी किस्मत बदल सकती है और उन्हें आईपीएल 10 में खेलने का मौका मिल सकता है.
प्रथम श्रेणी क्रिकेट में उन्होंने अक्टूबर 2015 में दिल्ली की तरफ से राजस्थान के खिलाफ जयपुर में डेब्यू किया था. उस मैच की पहली पारी में 1 और दूसरी पारी में 4 रन बनाए थे. इसके बाद खेले गए 2 प्रथम श्रेणी मैचों की 3 पारियों में वह अपना खाता तक नहीं खोल सके. अक्टूबर 2015 में ही हरियाणा के खिलाफ उन्होंने आखिरी बार प्रथम श्रेणी मैच खेला है.
बुरी तरह फ्लॉप होने के बाद उन्हें फिर से दिल्ली की तरफ से खेलने का मौका नहीं मिला. हालांकि मोहित अहलावत को उम्मीद है कि उनकी यह पारी गौतम गंभीर का ध्यान जरूर खींचेगी और वह उनपर विश्वास दिखाते हुए दूसरा मौका जरूर देंगे.
लाल बहादुर शास्त्री क्रिकेट अकादमी से ली ट्रेनिंग
मोहित दिल्ली की लाल बहादुर शास्त्री एकेडमी में अभ्यास करते हैं. इस एकेडमी से गौतम गंभीर और अमित मिश्रा जैसे बड़े खिलाड़ी निकले हैं.