पाकिस्तान के अनुभवी सलामी बल्लेबाज अहमद शहजाद ने टीम में गुटबाजी की अटकलों को खारिज करते हुए कहा कि न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व टी20 मैच में कप्तान शाहिद अफरीदी को निराश करने के लिए उन्होंने जानबूझकर क्षमता से कमतर प्रदर्शन नहीं किया.

पाकिस्तान की हार के बाद से ही सोशल मीडिया नेटवर्क और पूर्व खिलाड़ियों के अलावा सरकारी मंत्रियों ने आरोप लगाए कि लक्ष्य का पीछा करते हुए शहजाद के अलावा उमर अकमल और शोएब मलिक ने भी जानबूझकर धीमी बल्लेबाजी की.

इन खिलाड़ियों की फोटो कुछ सोशल नेटवर्किंग साइट पर डाली गई और अफरीदी के खिलाफ गुटबाजी और षड्यंत्र के लिए इन्हें जिम्मेदार ठहराया गया. शहजाद ने हालांकि ‘जंग’ समाचार पत्र से कहा कि टीम में कोई गुटबाजी नहीं है और वे सभी टीम की तरह खेले.

उन्होंने कहा, ‘‘अगर हम हारे तो इसके लिए हम सभी जिम्मेदार हैं और अगर हम जीतते जो इसका श्रेय सामूहिक रूप से हमें जाता.’’ शहजाद ने कहा कि उन्होंने रन बनाने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास किया लेकिन भाग्य में कुछ और लिखा था.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...