दुनिया के नंबर वन टेनिस खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने एक ऐसा बयान दे डाला है जिसके बाद दुनिया भर के टेनिस फैंस को निराशा हो सकती है. जोकोविक ने इंडियन वेल्‍स टूर्नामेंट के सीईओ रेमंड मूर के उस बयान को एक तरह से समर्थन दिया है जिसमें उन्‍होंने कहा था कि आज अगर डब्‍ल्‍यूटीए टूर का अस्तित्‍व बरकरार है तो इसकी वजह हैं टेनिस के पुरुष खिलाड़ी.

जोकोविच ने इस बयान के बाद कहा कि पुरुष खिलाड़ियों को महिला खिलाड़ियों की तुलना में ज्‍यादा सैलरी मिलनी चाहिए. जोकोविच ने ऐसा इसलिए कहा क्‍योंकि उनका मानना है कि लोग महिला खिलाड़ियों से ज्‍यादा पुरुष खिलाड़ियों का मैच देखते हैं.

इससे पहले मूर ने बयान दिया था कि वह अगर कोई महिला टेनिस खिलाड़ी होते तो रोज सोने से पहले भगवान को शुक्रिया अदा करना नहीं भूलते क्‍योंकि उसने टेनिस की दुनिया को रोजर फेडरर और राफेल नडाल जैसे खिलाड़ियों से नवाजा है. मूर के इस बयान की काफी आलोचना हुई और उन्‍हें आखिर में माफी तक मांगनी पड़ गई. वर्ल्‍ड नंबर वन महिला टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियमस ने मूर के बयान को आपत्तिजनक और गलत बताया था.

जोकोविच ने भले ही मूर के बयान को गलत बताया हो, लेकिन वह पुरुष खिलाड़ियों को महिला खिलाड़ियों की तुलना में बेहतर बनाने की ओर इशारा भी कर गए. जोकोविच ने कहा कि यह काफी संवेदनशील परिस्थति है और महिलाएं सम्मान की अधिकारी हैं. लेकिन एक समान पुरस्कार राशि पिछले सात-आठ सालों से चर्चा में है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...