विराट कोहली के लिए साल 2016 बेहद शानदार रहा. लेकिन साल 2017 में वनडे और टी20 से धोनी द्वारा कप्तानी छोड़ने के बाद विराट पर दबाव और बढ़ गया है. अब वे टेस्ट के साथ-साथ वनडे और टी20 में भी टीम की कमान संभालेंगे.

साल की शुरुआत में ही उनके सामने बड़ा चैलेंज आ गया है, क्योंकि 15 जनवरी से इंग्लैंड के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज है और फिर उसके बाद तीन मैचों की टी20 सीरीज भी है. ऐसे में उनपर सबसे बड़ा दबाव इंग्लैंड को हराकर वनडे और टी20 सीरीज पर कब्जा जमाना है.

टेस्ट में अंग्रेजों पर पड़े भारी, अब वनडे-टी20 की बारी

टेस्ट में टीम इंडिया इंग्लैंड पर भारी रही और सीरीज 4-0 से जीती. अब तीन मैचों की वनडे और तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है.

अब विराट की कप्तानी में टीम इंडिया मैदान पर उतरेगी तो एक बार फिर फैन्स को उनसे जबरदस्त बैटिंग और कप्तानी की उम्मीद होगी.

टेस्ट में सहवाग की सेन्चुरी का रिकॉर्ड तोड़ना

विराट कोहली 53 टेस्ट में अब तक 15 सेन्चुरी लगा चुके हैं. जनवरी-फरवरी में ही वो 5 टेस्ट खेल लेंगे और पूरा साल बाकी है. ऐसे में उनके सामने सहवाग की सेन्चुरी के रिकॉर्ड को तोड़ने का चैलेंज होगा. सहवाग ने टेस्ट में 23 सेन्चुरी लगाई हैं.

यदि विराट ऐसा कर पाए तो सौरव गांगुली (16), वीवीएस लक्ष्मण (17), दिलीप वेंगसरकर (17) और मोहम्मद अजहरुद्दीन (22) का रिकॉर्ड भी तोड़ देंगे.

विराट ने अब तक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो मैचों में कप्तानी की है, जिसमें एक में हार मिली और एक मैच ड्रॉ रहा.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...