इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में अपने मालिक बॉलिवुड स्टार शाहरुख खान की स्टार पावर और हाल के वर्षों में मैदान पर अपने अच्छे प्रदर्शन की बदौलत कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) मुनाफा कमाने में अन्य टीमों से काफी आगे है. आईपीएल में शामिल अधिकतर अन्य टीमें अभी तक मुनाफे से दूर हैं.
2014-15 में केकेआर का रेवेन्यू सभी आईपीएल टीमों में सबसे अधिक रहा था. उस वर्ष लोकसभा चुनाव की वजह से आधा टूर्नमेंट यूएई में होने के बावजूद टीम के रेवेन्यू में 30 फीसदी और मुनाफे में 54 फीसदी की ग्रोथ दर्ज की गई थी. आईपीएल की किसी भी अन्य टीम ने प्रॉफिट के लिहाज से अभी तक ऐसा प्रदर्शन नहीं किया है.
एक से अधिक बार टूर्नमेंट जीतने वाली चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस भी ऐसा नहीं कर पाई हैं. इसकी एक बड़ी वजह यह है कि ज्यादातर अन्य टीमों ने अभी तक मर्चेंडाइजिंग और डिजिटल एक्टिविटीज जैसे रेवेन्यू के नए सोर्सेज तक पहुंच नहीं बनाई है.
केकेआर को चलाने वाली नाइट राइडर्स प्राइवेट लिमिटेड का 2014-15 में रेवेन्यू 168.71 करोड़ रुपये रहा. इसी वर्ष टीम ने दूसरी बार टूर्नमेंट जीता था. इससे पिछले वर्ष में टीम का रेवेन्यू 128.81 करोड़ रुपये का था. 2014-15 में इसका प्रॉफिट 14.15 करोड़ रुपये का था, जो इससे पिछले वर्ष में 9.18 करोड़ रुपये दर्ज किया गया था.
एडवाइजरी सर्विसेज फर्म अमेरिकन अप्रेजल के मैनेजिंग डायरेक्टर वरुण गुप्ता ने कहा, 'स्पॉन्सर्स को शाहरुख खान का अपने लोगो के साथ शर्ट पहनाना काफी पसंद आता है. अगर टीम अच्छा प्रदर्शन करती है तो वह बेहतर मोलभाव कर सकती है.'