जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले टी-20 मैच में हार के बाद टीम इंडिया ने वापसी करते हुए दूसरे मैच में शानदार जीत हासिल कर सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है.
जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरे टी-20 मैच में 10 विकेट से बड़ी जीत हासिल कर टीम इंडिया ने टी20 क्रिकेट में सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.
जिम्बाब्वे से पहले टीम इंडिया ने श्रीलंका के खिलाफ 9 विकेट से जीत दर्ज कर सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड अपने नाम किया था जो कि अब टूट गया है.
इसके अलावा बंग्लादेश के ढाका में संयुक्त अरब अमिरात (UAE) के खिलाफ खेले गए टी-20 मैच में भारत ने 9 विकेट से जीत दर्ज की थी.
आपको जानकार ये हैरानी होगी टी20 क्रिकेट की शुरूआत के बाद से ही भारतीय टीम की ये तीनों बड़ी जीत इसी साल ही आई है.